Pendra news: मंदिरों में चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, पकड़े जाने पर बताया इस वजह से मंदिर को बनाते थे निशाना

मंदिरों में चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, पकड़े जाने पर बताया इस वजह से मंदिर को बनाते थे निशाना Busted gang stealing in temples

  •  
  • Publish Date - May 15, 2023 / 01:08 PM IST,
    Updated On - May 15, 2023 / 01:11 PM IST

Pendra police caught the accused of thefts in the temple: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। पेंड्रा पुलिस ने मंदिर में हो रही चोरियों के आरोपियों को पकड़ा है। पेंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमान मंदिर पंजाब नेशनल बैंक के सामने पेंड्रा, ग्राम कुदरी के शिव मंदिर तथा ग्राम सेवरा के शिव मंदिर में चोरी होने की घटनाओ में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी।

                                                                         Pendra police caught the accused of thefts in the temple

read more: DMF के लाखों रूपये गबन करने वाले संचालक गिरफ्तार, NGO संचालकों ने इस तरह से किया था राशि का गबन 

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने आरोपियों की सामान सहित तलाश हेतु त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया था। थाना पेंड्रा एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा लगातार तलाश एवं छापेमारी की कार्रवाई के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम धोबहर थाना पेंड्रा निवासी दुर्गेश केशरवानी और कल्याण दास सोनवानी उर्फ गुड्डू के द्वारा मंदिरों में चोरी की जा रही है।

read more: अपराधियों के हौसले बुलंद.. चौराहे पर रास्ता रोककर राहगीरों के साथ किया ऐसा काम, दिनदहाड़े गुंडागर्दी का वीडियो वायरल 

सूचना पर अलग-अलग दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जिन्होंने अपना अपना जुर्म कबूल कर लिया। कल्याण दास सोनवानी उर्फ गुड्डू ने ग्राम कुदरी के शिव मंदिर में चोरी करना तथा दुर्गेश केसरवानी ने हनुमान मंदिर पेंड्रा, शिव मंदिर सेवरा में चोरी करने का जुर्म कुबूल किया। दोनों आरोपियों के पास से मंदिरों से चुराए हुए सामान और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है। IBC24 शरद अग्रवाल की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें