किसानों को 2800 रुपए प्रति क्विंटल मिलेगा धान का दाम, गोवर्धन पूजा के अवसर पर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान

किसानों को 2800 रुपए प्रति क्विंटल मिलेगा धान का दाम Government will Purchase Paddy on 2800 Rs Per Quintal: CM Bhupesh Baghel

  •  
  • Publish Date - November 5, 2021 / 03:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

रायपुर: Purchase Paddy on 2800 Rs सत्ता में आते ही किसानों का कर्जमाफी करने वाली भूपेश सरकार ने किसानों के लिए एक बार फिर बड़ी बात कही है। गोवर्धन पूजा के अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि चुनाव आते-आते धान का दाम 2800 रुपए मिलेगा। अभी किसानों को 2500 रुपए प्रति क्विंटल से अधिक मिल रहा है, अगले साल इससे ज्यादा दाम मिलेगा।

Read More: मलाइका, जान्हवी से लेकर आलिया भट्ट तक, काफी बोल्ड अंदाज में हसीनाओं ने मनाई दिवाली; देखें दिवाली Photos 

Purchase Paddy on 2800 Rs वहीं, इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने पेट्रोल-डीजल के दाम पर केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी हटाए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि केंद्र दाम कम कर वाहवाही लूट रही है। केंद्र एक्साइज ड्यूटी 9 रुपए तक लाए, एक चुनाव हारने से 5 रुपए कम हुआ है। 5 चुनाव हारने के बाद दाम और कम होगा। महंगाई पर जनता ने केंद्र को सबक सिखाया है।

Read More: 9 नवंबर से नहीं कर पाएंगे Google अकाउंट पर Login, पहले करना होगा ये काम