रायपुर। Raipur News: रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मो की “दिवास” पहल और हेरिटेज हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को सर्वाइकल कैंसर रोकथाम के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। “Each One, Vaccinate One” थीम पर आधारित यह कैंप कचना स्थित हेरिटेज हॉस्पिटल में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लेकर परीक्षण और टीकाकरण करवाया।
Raipur News: इस स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ इसकी रोकथाम के लिए आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं लोगों तक पहुंचाना था। कैंप में आए लोगों ने टीकाकरण का भी लाभ लिया। वहीं, सर्वाइकल कैंसर की शुरुआती पहचान के लिए पैप स्मीयर टेस्ट भी किया गया, जिससे प्रारंभिक अवस्था में कैंसर का पता लगाकर समय पर उपचार संभव हो सके।
शिविर के सफल संचालन में रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मो और हेरिटेज हॉस्पिटल के पदाधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। रोटरी क्लब की ओर से अध्यक्ष डॉ. गीता अग्रवाल और डॉ. रुचि रूपरेला, सभापति अंकिता फरमानिया तथा सचिव अस्मित मक्कड़ उपस्थित रहीं। वहीं, हेरिटेज हॉस्पिटल की ओर से संचालक डॉ. किशोर झा और सचिव डॉ. संजय पांडे ने आयोजन में सहयोग प्रदान किया। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम और आयोजित करने की बात कही है।