बिलासपुर (हिप्र), पांच अगस्त (भाषा) हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर जिला प्रशासन भाखड़ा घाट से कोसरिया घाट तक ‘वाटर मेट्रो’ सेवा शुरू करने की योजना बना रहा है, जो मां नैनादेवी मंदिर और शाहतलाई को जलमार्ग से जोड़ेगी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
बिलासपुर के उपायुक्त राहुल कुमार की अध्यक्षता में मत्स्य विभाग के निदेशक विवेक चंदेल, सहायक आयुक्त नरेंद्र अहलूवालिया और मंडी जिला पर्यटन अधिकारी रजनीश कुमार की एक टीम ने सोमवार को मंडी भराड़ी से भाखड़ा बांध क्षेत्र तक परियोजना की संभावनाओं का निरीक्षण किया।
टीम ने यहां जारी एक बयान में कहा है कि भाखड़ा घाट से कोसरिया घाट तक ‘वाटर मेट्रो’ सेवा पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने कहा कि इस परियोजना से यात्रियों के साथ-साथ वाहनों की आवाजाही भी संभव हो सकेगी।
इस परियोजना से समय की बचत होगी और श्रद्धालुओं व पर्यटकों को रोमांचक अनुभव भी मिलेगा।
‘जल मेट्रो’ एक आधुनिक, पर्यावरण अनुकूल सार्वजनिक परिवहन प्रणाली है, जिसमें भीड़भाड़ को कम करने और कनेक्टिविटी में सुधार करने के लिए जलमार्ग का उपयोग किया जाता है।
भाषा
शुभम सुरेश
सुरेश