Reported By: Rajkumar Sahu
,Janjgir-Champa Crime News/Image Credit: IBC24
जांजगीर-चांपा: Janjgir-Champa Crime News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा पुलिस ने दहेज की मांग कर मारपीट करने वाले आरोपी पति सुशील केंवट को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। पुलिस ने मामले में आरोपी पति सुशील केंवट के खिलाफ BNS की धारा 296, 115(2), 118(2), 85 के तहत जुर्म दर्ज किया है।
Janjgir-Champa Crime News: दरअसल, बिलासपुर जिले के समारू केंवट ने थाना आकर रिपोर्ट लिखाई थी कि, 2024 में उसकी बेटी की शादी चंगोरी गांव के सुशील केंवट के साथ हुई थी। शादी में दहेज नहीं लाने को लेकर उसकी बेटी के साथ सुशील केंवट गाली-गलौज कर मारपीट करता था। 12 अगस्त को सुशील केंवट ने उसकी बेटी से झगड़ा कर शरीर के अलग-अलग जगहों को आग से जला दिया था। पुलिस ने चंगोरी गांव से आरोपी सुशील केंवट को गिरफ्तार करके उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।