Road Accident In Sonipat/Image Credit: IBC24 File Photo
Bilaspur News: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से दर्दनाक हादसे की खबर निकलकर सामने आ रही है। इस हादसे में पति की मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Bilaspur News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला तखतपुर के भथरी गांव का है। यहां पति-पत्नी खेत में काम कर रहे थे और इसी दौरान आसमान से बिजली गिरी। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पति की मौके पर ही मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल पत्नी को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीँ इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।