Reported By: Devendra Mishra
,Drunk Teacher Viral Video/Image Credit: IBC24
धमतरी: Drunk Teacher Viral Video: प्रदेश में स्कूल खुलते ही शिक्षको के काले कारनामे सामने आने लगे है। ऐसा ही एक मामला मगरलोड इलाके के छोटी करेली से सामने आया है। यहां सरकारी स्कूल का एक शिक्षक नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचा था। शिक्षक नशे में इतना चूर था कि उसको होश भी नहीं था। प्राथमिक शाला में पदस्थ नरेश कुमार साहू नाम का शराबी शिक्षक लंबे समय से नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचता था। उसकी इस हरकत से स्कूल के बच्चे ,शिक्षक स्टॉप और पालक परेशान थे। कई बार समझाने के बाउजूद शिक्षक अपने कारनामे से बाज नहीं आया।
Drunk Teacher Viral Video: नए स्कूल सत्र में भी शराबी शिक्षक का कारनामा जारी था लेकिन गांव के युवकों ने इस बार वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। नशे में धुत्त शिक्षक स्कूल पहुंचा और ख़ुद को सस्पेंड की करने की बात को लेकर बड़बड़ाने लगा। इतना ही नहीं शराबी शिक्षक कहने लगा मैं ख़ुद स्पेंड होना चाहता हूं। काफी दिनों से सस्पेंड होने की इच्छा है, कोई मुझे सस्पेंड कर दो।
▶️’मैं तो चाहता हूं सस्पेंड होना करवा दो…’ शराबी शिक्षक का वीडियो हुआ वायरल#Dhamtri | #Chhattisgarh | #DrunkTeacher | #viralvideo pic.twitter.com/0YTGYjtEgm
— IBC24 News (@IBC24News) July 9, 2025
Drunk Teacher Viral Video: शिक्षा के मंदिर में जहाँ शिक्षक नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचे तो देश के भविष्य नौनिहालों की हालत क्या होगी आप अंदाजा लगा सकते है। ऐसे नशेड़ी शिक्षकों की करतूत से शिक्षा जगत बदनाम तो ही था है, वहीं शिक्षा का स्तर भी गिरने लगा है। बहरहाल जिला शिक्षा अधिकारी ने शराबी शिक्षक नरेश साहू को निलंबित कर दिया है। नए सत्र में धमतरी जिले में एक के बाद एक शिक्षको के कारनामो से शिक्षा विभाग परेशान है। फिलहाल अधिकारी ने शराबी शिक्षक को निलंबित कर दिया है।