#SwarnaSharda2023: हॉकर की बेटी दिव्या ने रच दिया इतिहास, जिले में टॉप कर पिता के सपनो को दी नई उड़ान

  •  
  • Publish Date - July 31, 2023 / 06:53 PM IST,
    Updated On - July 31, 2023 / 07:14 PM IST

IBC24 Swarna Sharda 2023

IBC24 Swarna Sharda 2023 : बस्तर क्षेत्र के सुकमा जिले की पहचान एक पिछड़े और नक्सली हिंसा से ग्रस्त इलाके रूप में होती है लेकिन इसी जिले के एक गरीब घर की बेटी ने बारहवीं की परीक्षा में पूरे जिले में अव्वल आकर इस पहचान को बदलने का काम किया।

दिव्या की यह कामयाबी इसलिए भी मायने रखती है क्योंकि इस सफलता के रास्ते में आर्थिक तंगी बहुत बड़ा रोड़ा थी। दिव्या के पिता सुनील सूद साइकल से घर घर न्यूज़ पेपर देने यानी हॉकर का काम करते हैं और इसी आमदनी से उनका घर चलता है अब आप आसानी से उसकी आर्थिक स्थिति का अंदाज लगा सकते हैं। दिव्या के घर में उसके माता पिता के आलावा एक छोटा भाई भी है।

IBC24 Swarna Sharda 2023 : दरअसल दिव्या ने दसवीं तक की पढाई हिंदी माध्यम से की और जब उनके जिले में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम का स्कूल खुला तो दिव्या के पिता अपनी बेटी का दाखिला वहां करना चाहते थे लेकिन स्कूल प्रबंधन ने यह कहकर दाखिला देने से मना किया कि हिंदी के बाद अचानक अंग्रेजी माध्यम से पढ़ना संभव नहीं है लेकिन दिव्या के पिता के बार बार आग्रह और भरोसा दिलाने के बाद दिव्या का दाखिला स्वामी आत्मानंद स्कूल में हो गया और दिव्या ने स्कूल प्रबंधन की सभी आशंकाओं के विपरीत पूरे जिले में पहला स्थान प्राप्त किया तो सारे गुरुजन दंग रह गए।

दिव्या ने माध्यमिक शिक्षा मंडल की बारहवीं की परीक्षा में 85 प्रतिशत अंक हासिल किये। उसने हिंदी से अंग्रेजी शिक्षा की सभी कठिनाइयों को अपनी मेहनत और लगन से किनारे लगा दिया और साबित कर दिया कि प्रतिभा के आगे सब गौण है। आर्थिक अभाव में रहने वाला यह परिवार स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप मिलने से भी बहुत खुश है और पिता इसलिए खुश हैं कि उनकी बेटी ने स्कूल में दिए वचन की लाज रख ली।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें