#SwarnaSharda2023: जांजगीर की कृति प्रदेश के टॉप 10 में बनाई जगह, अब सीए के बाद IAS बनने का इरादा

  •  
  • Publish Date - July 31, 2023 / 06:39 PM IST,
    Updated On - July 31, 2023 / 06:39 PM IST

IBC24 Swarna Sharda 2023

IBC24 Swarna Sharda 2023 : प्रदेश के जांजगीर जिले की नगर पंचायत बाराद्वार की रहने वाली कृति अग्रवाल के इरादे बड़े मजबूत हैं पहले वह चार्टेड एकाउंटेड की पढ़ाई करेगी फिर संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा भी देगी। कृति अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित बारहवीं की परीक्षा में पूरे जिले में पहला स्थान हासिल किया और प्रदेश की टॉप टेन की सूची में छठवें नंबर पर अपना नाम दर्ज कराया। कृति ने यह परीक्षा 96 प्रतिशत अंकों के साथ पास की।

कृति के पिता रमेश अग्रवाल एक छोटी सी किराने की दुकान चलाते हैं और माँ रेणु अग्रवाल गृहणी हैं। कृति पढ़ाई के साथ साथ बैडमिंटन खेलती है और ड्राइंग बनाने में भी उसकी खासी रूचि है। स्कूल के बाद वह घर के काम में अपनी माँ का हाथ बंटाती है प्रतिदिन छह से सात घंटे तक पढ़ाई भी करती है।

IBC24 Swarna Sharda 2023 : बाराद्वार के ग्रीन फील्ड इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने वाली कृति ने कभी कोचिंग क्लास का सहारा नहीं लिया। उसके पिता रमेश अग्रवाल कहते हैं कि उनकी बेटी बचपन से ही पढाई में मेधावी रही है उसके सरल व्यवहार के कारण स्कूल में भी गुरुजन उसकी खूब सहायता करते हैं। अभी वह कामर्स विषय लेकर पढाई कर रही है आगे वह जो भी पढ़ाई करना चाहे वे उसकी हर संभव सहायता करेंगे। आई बी सी 24 द्वारा स्थापित स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप मिलने से कृति और उसका पूरा परिवार बहुत खुश है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें