36वें नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ की आकर्षि कश्यप ने जीता गोल्ड मेडल, फाइनल मुकाबले में मालविका बनसोड को हराया |

36वें नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ की आकर्षि कश्यप ने जीता गोल्ड मेडल, फाइनल मुकाबले में मालविका बनसोड को हराया

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : October 6, 2022/4:14 pm IST

Akarshi Kashyap of Chhattisgarh won gold : रायपुर। गुजरात में चल रहे 36वें नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ के लिए गुरुवार का दिन बेहद खास रहा । छत्तीसगढ़ की रहने वाली आकर्षि कश्यप ने वूमेंस सिंगल बैडमिंटन के फाइनल मुकाबले में मालविका बनसोड को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया है । आकर्षि कश्यप दुर्ग की रहने वाली है ।

read more: दिवाली से पहले कर्मचारियों को बड़ी सौगात, 2 लाख तक बढ़ सकती है सैलरी, 4 भत्ते और VDA में भी होगी वृद्धि

वहीं फाइनल में हार के कारण मालविका को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा । इन दोनों ही खिलाड़ियों का संबंध छत्तीसगढ़ से है। आकर्षी कश्यप दुर्ग की रहने वाली हैं और शुरुआती ट्रेनिंग उन्होंने संजय मिश्रा से प्राप्त की।

read more:  शादी टूटी तो सेक्स वर्कर बता शेयर कर दी अश्लील तस्वीरें, पूर्व मंगेतर से युवक ने लिया इस तरह बदला

वहीं मालविका महाराष्ट्र की रहने वाली है लेकिन पिछले 6 सालों से वह रायपुर में संजय मिश्रा से ही प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है । इन दोनों खिलाड़ी की उपलब्धि को लेकर बैडमिंटन कोच संजय मिश्रा का कहना है उन्हें बेहद खुशी तब होगी जब यह दोनों खिलाड़ी रायपुर भिलाई या छत्तीसगढ़ के बजाय भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में पदक जीतेंगी । प्रदेश के दूसरे बैडमिंटन खिलाड़ियों ने भी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है ।

 
Flowers