पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में शख्स ने CMO को जड़ा तमाचा, अवैध कब्जा हटाने के दौरान विवाद

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में शख्स ने सीएमओ को जड़ा तमाचा, अवैध कब्जा हटाने के दौरान विवाद

  •  
  • Publish Date - October 19, 2021 / 12:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

man slapped the CMO : बिलाईगढ़। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर हमला करना और खुले आम मारपीट करना अब आम बात होते जा रही है। इसी क्रम में फिर से एक शख्स ने खुलेआम सीएमओ को करारा थप्पड़ जड़ दिया। यहां अवैध कब्जा हटाने के दौरान विवाद हुआ था।

ये भी पढ़ें: पत्थलगांव में कार से लोगों को कुचलने का मामला, कार मालिक और गांजा तस्करी का सरगना MP से गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने आरोपी राम कुमार केसरवानी पर मामला दर्ज कर लिया है, जानकारी के अनुसार भटगांव में नगर पंचायत की टीम द्वारा की अवैध अतिक्रमण की कार्रवाई जा रही थी, तभी शख्स ने सीएम को थप्पड़ मार दिया। इस दौरान भटगांव थाना प्रभारी सहित नायाब तहसीलदार भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि एकपक्षीय कार्यवाई को लेकर वाद-विवाद शुरू हुआ था।

ये भी पढ़ें: अलर्ट! राजधानी में 6 घंटे तक होगी बिजली कटौती, फिर बंद हुए सिनेप्लेक्स, 5 नवंबर को फिल्म रिलीज पर खुलेंगे

छात्र का ‘नमस्ते’ बोलना मैडम को नहीं आया रास, जड़ दिया जोरदार तमाचा, अब स्टूडेंट के कान में होने लगा दर्द