व्यापार, शुल्क युद्ध में किसी की जीत नहीं होती: विश्व आर्थिक मंच में चीन

व्यापार, शुल्क युद्ध में किसी की जीत नहीं होती: विश्व आर्थिक मंच में चीन

  •  
  • Publish Date - January 20, 2026 / 05:59 PM IST,
    Updated On - January 20, 2026 / 05:59 PM IST

दावोस, 20 जनवरी (भाषा) वैश्विक अर्थव्यवस्था में अधिक सहयोग और संवाद का आह्वान करते हुए चीन ने मंगलवार को कहा कि व्यापार और शुल्क युद्ध में किसी की जीत नहीं होती है।

विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक में यहां एक विशेष संबोधन के दौरान चीन के उप प्रधानमंत्री हे लिफेंग ने कहा, ”चीन दुनिया के लिए अपने दरवाजे और अधिक खोलेगा।” उन्होंने कहा कि देश विशेष रूप से सेवा क्षेत्र में अपने बाजार का विस्तार करने की योजना बना रहा है।

उन्होंने वैश्विक अर्थव्यवस्था में सहयोग और संवाद बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया।

उन्होंने कहा, ”हालांकि आर्थिक वैश्वीकरण पूरी तरह दोषमुक्त नहीं है, लेकिन देश इसे पूरी तरह से खारिज नहीं कर सकते और खुद को अलग-थलग नहीं कर सकते।”

लिफेंग ने चीन की आर्थिक प्रगति का विवरण देते हुए बताया कि देश ने विनिर्माण क्षमता को बनाए रखते हुए खपत को बढ़ावा देने के लिए 2026 के अपने आर्थिक एजेंडे में घरेलू मांग को सबसे ऊपर रखा है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण