Reported By: Vaibhav Sharma
,Anganwadi Workers Suspended/Image Source: IBC24
आलीराजपुर: Anganwadi Workers Suspended: आलीराजपुर में कलेक्टर ने जिला मुख्यालय के आंगनवाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान तीन आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चे उपस्थित नहीं पाए गए, जिस पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी ज़ाहिर की।
Anganwadi Workers Suspended: दरअसल लंबे समय से जिला प्रशासन को आंगनवाड़ी केंद्रों की शिकायतें मिल रही थीं। इसी के मद्देनज़र कलेक्टर ने आज जिला मुख्यालय की वॉर्ड 2 और वॉर्ड 3 स्थित आंगनवाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने उपस्थिति पंजी और अन्य शासकीय रिकॉर्ड की भी जांच की। तीनों आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चे नदारद पाए जाने पर इसे गंभीर लापरवाही माना गया। इसके बाद कलेक्टर ने तीनों आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को हटाने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर ने आंगनवाड़ी सुपरवाइजर को कार्य में लापरवाही बरतने पर तत्काल निलंबित करने के आदेश भी जारी किए।
Anganwadi Workers Suspended: कलेक्टर ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों में मीनू अनुसार भोजन न दिए जाने और नियमित रूप से केंद्र न खोले जाने की शिकायतें मिल रही थीं। आज के निरीक्षण में तीनों आंगनवाड़ी केंद्रों की सहायिकाओं और कार्यकर्ताओं सहित सुपरवाइजर पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने इसे महिला एवं बाल विकास विभाग की गंभीर लापरवाही बताया।