Anganwadi Workers Suspended: इन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को हटाने का आदेश, कलेक्टर ने लिया बड़ा फैसला, सामने आई कार्रवाई की बड़ी वजह

Anganwadi Workers Suspended: इन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को हटाने का आदेश, कलेक्टर ने लिया बड़ा फैसला, सामने आई कार्रवाई की बड़ी वजह

  • Reported By: Vaibhav Sharma

    ,
  •  
  • Publish Date - January 20, 2026 / 05:53 PM IST,
    Updated On - January 20, 2026 / 05:56 PM IST

Anganwadi Workers Suspended/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • आंगनवाड़ी में बच्चों की अनुपस्थिति
  • कलेक्टर ने आंगनवाड़ी निरीक्षण में पकड़ ली लापरवाही
  • सुपरवाइजर समेत हुई कार्रवाई

आलीराजपुर: Anganwadi Workers Suspended: आलीराजपुर में कलेक्टर ने जिला मुख्यालय के आंगनवाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान तीन आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चे उपस्थित नहीं पाए गए, जिस पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी ज़ाहिर की।

आंगनवाड़ी केंद्रों की जांच में हुआ खुलासा (Anganwadi Workers Suspended News)

Anganwadi Workers Suspended: दरअसल लंबे समय से जिला प्रशासन को आंगनवाड़ी केंद्रों की शिकायतें मिल रही थीं। इसी के मद्देनज़र कलेक्टर ने आज जिला मुख्यालय की वॉर्ड 2 और वॉर्ड 3 स्थित आंगनवाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने उपस्थिति पंजी और अन्य शासकीय रिकॉर्ड की भी जांच की। तीनों आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चे नदारद पाए जाने पर इसे गंभीर लापरवाही माना गया। इसके बाद कलेक्टर ने तीनों आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को हटाने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर ने आंगनवाड़ी सुपरवाइजर को कार्य में लापरवाही बरतने पर तत्काल निलंबित करने के आदेश भी जारी किए।

बच्चों के नाम पर लापरवाही (Anganwadi Workers News)

Anganwadi Workers Suspended: कलेक्टर ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों में मीनू अनुसार भोजन न दिए जाने और नियमित रूप से केंद्र न खोले जाने की शिकायतें मिल रही थीं। आज के निरीक्षण में तीनों आंगनवाड़ी केंद्रों की सहायिकाओं और कार्यकर्ताओं सहित सुपरवाइजर पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने इसे महिला एवं बाल विकास विभाग की गंभीर लापरवाही बताया।

यह भी पढ़ें

आंगनवाड़ी केंद्र निरीक्षण का उद्देश्य क्या है?

आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण यह सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है कि बच्चे नियमित रूप से उपस्थित हों, मीनू अनुसार भोजन उपलब्ध हो और कार्यकर्ता अपने कर्तव्यों का पालन करें। यह बच्चों के पोषण और विकास को सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है।

आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों की अनुपस्थिति होने पर क्या कार्रवाई होती है?

यदि आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चे अनुपस्थित पाए जाते हैं, तो केंद्र की कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के खिलाफ कलेक्टर या महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा निलंबन या हटाने जैसी कार्रवाई की जा सकती है।

आंगनवाड़ी सुपरवाइजर की लापरवाही पर क्या कदम उठाए जाते हैं?

सुपरवाइजर की लापरवाही पाए जाने पर उन्हें तुरंत निलंबित किया जा सकता है और केंद्र की नियमित गतिविधियों में सुधार लाने के निर्देश जारी किए जाते हैं। यह सुनिश्चित करता है कि बच्चों का पोषण और शिक्षा प्रभावित न हो।