बड़ी राहत: रायपुर में 10 प्रतिशत घटी संक्रमण दर, 10 जिलों में भी सुधरे हालात, देखें..

Corona in Chhattisgarh : रायपुर में संक्रमण दर में 10 प्रतिशत की कमी आई है। दूसरी ओर प्रदेश के 10 जिलों में भी हालात सुधर रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - January 18, 2022 / 08:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण के मामलों में थोड़ी कमी आई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल बु​लेटिन के अनुसार रायपुर में संक्रमण दर में 10 प्रतिशत की कमी आई है। दूसरी ओर प्रदेश के 10 जिलों में भी हालात सुधर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: बदमाशों की अब खैर नहीं… पुलिस ने बनाई टॉप10 बदमाशों की लिस्ट, जुटाई जा रही जानकारियां

बता दें कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में 4574 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मुकाबले ज्यादा 5396 मरीज स्वस्थ हुए। वहीं दूसरी ओर 10 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। राजधानी रायपुर के आंकड़ों पर नजर डाले तो सोमवार को कोरोना संक्रमण की दर 19.69% रही जो रविवार के मुकाबले 10 प्रतिशत की कमी देखी गई।

यह भी पढ़ें: अनोखा क्रिकेट टूर्नामेंटः धोती-कुर्ता पहनकर बल्लेबाजों ने लगाए चौके-छक्के, संस्कृत में हो रही कमेंट्री

 बता दें ​कि ज्यादातर मरीज घर में रहकर ही इलाज करवा रहे हैं। दूसरी ओर प्रदेश के 10 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 4 प्रतिशत से कम है।

यह भी पढ़ें: इन दो जिलों के स्कूली बच्चों को साइकिल खरीदने के लिए अब दिए जाएंगे ई- वाउचर, अन्य जिलों के लिए जारी होगा टेंडर