CG News: अनियमित कर्मचारियों का होगा नियमितीकरण ? संघ की मांग पर विधायक ने दिया सीएम से बात करने का आश्वासन

Irregular employees mobilized to demand regularization: अंबिकापुर के राजमोहनी भवन में संभाग के सभी दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने लामबंद होकर सामरी विधायक उद्देश्वरी पैंकरा से मुलाकात की और सूबे के सीएम विष्णु देव साय के नाम सामरी विधायक उद्देश्वरी पैंकरा को अपनी कई बिंदुओं की मांगों का ज्ञापन सौंपा है।

अंबिकापुर।  Irregular employees mobilized to demand regularization in CG  छत्तीसगढ़ राज्य दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के बैनर तले सरगुजा संभाग के हजारों दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी लामबंद हो चुके हैं। अंबिकापुर के राजमोहनी भवन में संभाग के सभी दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने लामबंद होकर सामरी विधायक उद्देश्वरी पैंकरा से मुलाकात की और सूबे के सीएम विष्णु देव साय के नाम सामरी विधायक उद्देश्वरी पैंकरा को अपनी कई बिंदुओं की मांगों का ज्ञापन सौंपा है।

वहीं सामरी विधायक उद्देश्वरी पैंकरा ने उनको मांगों को सीएम विष्णु देव साय तक पहुंचाने की बात करते हुए इसको जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया है। आपको बता दें कि मीडिया से बातचीत में छत्तीसगढ़ राज्य दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के संभागाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि आज दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अपनी कई मांगों को लेकर परेशानियों से जूझ रहा है। जिसको सरकार को ध्यान देने की जरूरत है।

Irregular employees mobilized to demand regularization in CG

वहीं उन्होंने यह भी बताया कि आज सरगुजा संभाग अंतर्गत शासकीय विभागों में दैनिक और मासिक वेतन पर कार्यरत कर्मचारियों को अब तक श्रम राशि का भुगतान नहीं हुआ है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आज दैनिक वेतन भोगियों का नियमितीकरण अधर में लटका हुआ है। जिसको जल्द ही पूरा कर इसका स्थायीकरण करना चाहिए। साथ ही ईपीएफ और जॉब सुरक्षा प्रदान करते हुए सेवा पुस्तिका संधारित कर वरिष्ठता सूची संधारित करना चाहिए। प्रत्येक विभाग के वेबसाइट एवं ई-कोष वेबसाइट के एम्प्लॉय डैशबोर्ड में ऑनलाइन प्रविष्टि आदेश जारी करना चाहिए। क्योंकि दैनिक वेतन भोगियों की यह मांग नियमितीकरण और स्थायीकरण विगत 10 से 15 वर्षों से लंबित है। जिसको लेकर शासन को वरिष्ठता के आधार पर नियमितीकरण और स्थायीकरण आदेश जल्द ही प्रसारित करने की ज़रूरत है।

वहीं पूरे मामले में दैनिक वेतन भोगियों का पक्ष रखते हुए सामरी से भाजपा विधायक उद्देश्वरी पैंकरा ने बताया कि दैनिक वेतन भोगियों के इस मोर्चे में शामिल होने आई हूं। इनकी सभी मांगों को सीएम विष्णु देव साय के पास रखकर इसे जल्द ही पूरा किया जाएगा। ताकि इनका हक इन्हे मिल सकें।

read more: बहू ने किया कांड, रात में सास ससुर को खाने में दी नशीला पदार्थ, फिर प्रेमी के साथ किया ये काम 

read more:  Lekhpal Rishwat Video Viral: योगी सरकार को पलीता लगा रहे लेखपाल, रिश्वत लेते सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल…