शह मात The Big Debate: विपक्ष का वार..संविदा में सरकार? क्या वाकई संविदा की तर्ज पर चल रही है सरकार? देखिए पूरी रिपोर्ट

CG Politics: विपक्ष का वार..संविदा में सरकार? क्या वाकई संविदा की तर्ज पर चल रही है सरकार? देखिए पूरी रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - July 2, 2025 / 12:06 AM IST,
    Updated On - July 2, 2025 / 12:06 AM IST

CG Politics | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में मुख्य सचिव को तीन माह का एक्सटेंशन
  • DGP की नियुक्ति अब भी अधूरी
  • कैबिनेट में दो मंत्री पद खाली

रायपुर: CG Politics क्या छत्तीसगढ़ में संविदा वाली सरकार है? सवाल उठाया है विपक्ष ने, पूछा है कि सरकार से शासन तक सबसे बड़े और जरूरी पद एडहॉक पर क्यों हैं। प्रभार पर मंत्री, प्रभार पर आला अधिकारी क्यों इस जुबानी हमले पर सत्तापक्ष ने भी पलटवार किया है। मगर विपक्ष ने सवाल ने विवाद का नया मोर्चा खोल दिया है

Read More: RVNL Share Price: ट्रैक पर दौड़ेगा RVNL का स्टॉक! जानिए क्यों खरीदने की दी जा रही है सलाह?… 

CG Politics राज्य के मुख्य सचिव का कार्यकाल 3 महीने बढ़ाए जाने को विपक्षी दल कांग्रेस, प्रदेश सरकार की अकर्मण्यता, अनिर्णय और इशारों पर चलने वाली सरकार के तौर पर देख रही है। वैसे इस आरोप के समर्थन में कांग्रेस तीन बड़ी वजहें गिना रही है। छत्तीसगढ़ में साय सरकार को बने, डेढ़ साल बीत गया, बावजूद इसके अब तक कई अहम निर्णय लंबित हैं, पहला हाल ही में राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन के रिटायरमेंट की तारीख पर, उन्हें 3 माह का एक्टेंशन दे दिया गया, दूसरा राज्य के पास अभी भी पूर्णकालिक DGP नहीं है, जबकि साय कैबिनेट में अभी भी 2 मंत्री पद खाली पड़े हैं। इस स्थिति को लेकर कांग्रेस का बीजेपी सरकार पर आरोप है कि सरकार संविदा पर चल रही है। बचाव में कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने भी लगे हाथ कांग्रेस को उनके पिछले कार्यकाल के ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला और उस पर हुए बवाल की याद दिला दी।

Read More:Rajasthan Crime News: सरकारी महिला टीचर को बस स्टैंड पर तलवार से काटा, शादीशुदा प्रेमिका को दिनदहाड़े मारकर भागा एक्स बॉयफ्रेंड, CCTV में कैद हुई वारदात

साफ है कि राज्य का कैबिनेट में 2 पद खाली पड़े हैं, पुलिस महकमे में पूर्णकालिक मुखिया यानि DGP नहीं हैं और कैबिनेट में भी 2 मंत्रियों की वैकेंसी होते हुए भी मंत्री पद खाली पड़े हैं…सवाल ये है कि इन प्रशासनिक नियुक्तियों में देरी की असल वजह क्या है, बार-बार चर्चा के दौर चलने के बाद भी नियुक्तियां कहां और क्यों अटकी हैं? क्या कांग्रेस के आरोप सही हैं या बेवजह की सियासी माहौल बनाया जा रहा है।

क्या छत्तीसगढ़ सरकार संविदा पर चल रही है?

विपक्ष का आरोप है कि छत्तीसगढ़ में संविदा सरकार चल रही है क्योंकि मुख्य सचिव को एक्सटेंशन मिला है और DGP का पद खाली है।

छत्तीसगढ़ में अभी कितने मंत्री पद खाली हैं?

छत्तीसगढ़ में फिलहाल दो मंत्री पद खाली हैं, जिन्हें अब तक भरा नहीं गया है।

छत्तीसगढ़ में DGP पद कब तक खाली रहेगा?

विपक्ष के मुताबिक सरकार DGP जैसे महत्वपूर्ण पद पर भी पूर्णकालिक नियुक्ति नहीं कर पा रही है, लेकिन सरकार ने कोई नई तारीख तय नहीं की है।