CG Honey Trap Case: व्हाट्सएप पर पहले लड़की बनकर की बात, फिर सम्भोग का झांसा देकर बनाया अश्लील वीडियो.. युवक से मांगी फिरौती, जानिए कैसे रचा गया हनी ट्रैप का जाल

व्हाट्सएप पर पहले लड़की बनकर की बात, फिर सम्भोग का झांसा देकर बनाया अश्लील वीडियो..CG Honey Trap Case: First talked on WhatsApp pretending to

CG Honey Trap Case: व्हाट्सएप पर पहले लड़की बनकर की बात, फिर सम्भोग का झांसा देकर बनाया अश्लील वीडियो.. युवक से मांगी फिरौती, जानिए कैसे रचा गया  हनी ट्रैप का जाल

CG Honey Trap Case | Image Source | IBC24


Reported By: Rajkumar Sahu,
Modified Date: June 13, 2025 / 08:00 pm IST
Published Date: June 13, 2025 8:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जांजगीर: युवक को हनी ट्रैप के जाल में फंसाया,
  • हनी ट्रैप में फंसाकर 17 लाख की फिरौती मांगने का मामला,
  • महिला समेत दो आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार,

जांजगीर: CG Honey Trap Case: जिले के बसंतपुर गांव के एक युवक को हनी ट्रैप में फंसाकर 17 लाख रुपये की फिरौती मांगने की सनसनीखेज साजिश का खुलासा हुआ है। सिटी कोतवाली पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है जबकि साजिश का मास्टरमाइंड दीपक रात्रे अब भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

Read More : MP News: फर्जीवाड़े की फाइल खुली तो हड़कंप मच गया… शिक्षा विभाग में अनुकम्पा नियुक्ति के नाम पर हुआ खेल, 5 के खिलाफ FIR दर्ज

CG Honey Trap Case: जानकारी के अनुसार बसंतपुर गांव के निवासी किशन साहू को एक शातिर बदमाश ने पहले लड़की बनकर व्हाट्सएप पर दोस्ती की। इसके बाद किशन को फंसाने के लिए आयशा बेगम नाम की महिला को भी साजिश में शामिल किया गया। आयशा को इस काम के लिए 50 हजार रुपये देने की बात तय हुई थी।

 ⁠

Read More : Bank Fraud in Katni: गुम सिम से उड़ा डाले रिटायर्ड कर्मचारी के लाखों रुपए, गांव का कियोस्क संचालक ने दिया हाईटेक ठगी को अंजाम

CG Honey Trap Case: साजिश के तहत 12 जून को किशन साहू को एक स्थान पर बुलाया गया जहां आयशा बेगम के साथ उसे आपत्तिजनक स्थिति में लाने की योजना बनाई गई। मौके पर पहले से मौजूद दीपक रात्रे और अभय सूर्यवंशी ने छिपकर उनका वीडियो बना लिया। इसके बाद किशन साहू और उसके पिता को ब्लैकमेल कर 17 लाख रुपये की मांग की गई। फिरौती न देने पर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी गई।

Read More : Sarguja Homestay Scheme: रामगढ़ से महामाया तक, अब हर धरोहर में ठहरने का मौका… बस्तर के बाद अब सरगुजा में होम स्टे योजना

CG Honey Trap Case: घबराए युवक ने घटना की जानकारी अपने पिता को दी जिसके बाद परिवार ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सक्रियता दिखाते हुए सिटी कोतवाली पुलिस ने आयशा बेगम और अभय सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर लिया जबकि मुख्य आरोपी दीपक रात्रे फरार हो गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से इस घटना में प्रयुक्त दो स्कूटी और एक मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।