Child Marriage in Chhattisgarh: जिले में होने जा रहा था 5 नाबालिगों का विवाह.. फेरे लेने की तैयारी थी पूरी, तभी अफसरों ने दी दबिश

बाल विवाह पर रोक लगाने के इस अभियान से कई नाबालिगों का भविष्य सुरक्षित किया जा रहा है, और प्रशासन लगातार इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभा रहा है।

  • Reported By: Rajkumar Sahu

    ,
  •  
  • Publish Date - February 13, 2025 / 10:17 PM IST,
    Updated On - February 13, 2025 / 10:17 PM IST

Child Marriage in Chhattisgarh || Image- Free Press Journal

HIGHLIGHTS
  • जांजगीर चम्पा में थी बाल विवाह की योजना
  • महिला-बाल विकास के अफसरों ने दी दबिश
  • रुकवाई गई पांच नाबालिगों की शादी

Child Marriage in Chhattisgarh : जांजगीर-चाम्पा: जिले में एक बार फिर बाल विवाह को रोका गया है। नवागढ़ क्षेत्र के अवरीद गांव में पांच नाबालिगों की शादी होने वाली थी, लेकिन महिला एवं बाल विकास विभाग की सतर्कता से इसे रोक दिया गया। ये शादियां 18, 19 और 21 फरवरी को तय थीं, लेकिन समय रहते सूचना मिलने पर विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर विवाह रुकवा दिया।

Read More: SI Transfer List Today: पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला, बदले गए एक दर्जन से अधिक SI के प्रभार

लगातार हो रही कार्रवाई

Child Marriage in Chhattisgarh : बीते पखवाड़े में जिले में कुल 14 बाल विवाह रोके जा चुके हैं। इससे पहले जांजगीर, बलौदा, पामगढ़ और नवागढ़ क्षेत्र के अन्य गांवों में भी इसी तरह की कार्रवाई की जा चुकी है। महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी, अनिता अग्रवाल के अनुसार, विभाग की टीम पूरी तरह अलर्ट रहती है। सूचना मिलते ही टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर न केवल बाल विवाह को रोकती है, बल्कि परिजनों को इसके दुष्परिणामों और कानूनन सजा के प्रावधानों से भी अवगत कराती है।

Read More: CG Cabinet in Mahakumbh: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पत्नी और पूरे मंत्रिमंडल के साथ लगाई महाकुंभ में डुबकी.. आप भी देखें तस्वीरें..

Child Marriage in Chhattisgarh : बाल विवाह पर रोक लगाने के इस अभियान से कई नाबालिगों का भविष्य सुरक्षित किया जा रहा है, और प्रशासन लगातार इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभा रहा है।

1. बाल विवाह क्या है?

बाल विवाह वह विवाह है जिसमें लड़की की उम्र 18 वर्ष से कम और लड़के की उम्र 21 वर्ष से कम होती है। यह कानूनन अपराध है।

2. बाल विवाह कराने पर क्या सजा हो सकती है?

बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 के तहत दोषियों को 2 साल तक की जेल या 1 लाख रुपये तक का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।

3. बाल विवाह की सूचना कहां दें?

आप 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन) पर कॉल करके या नजदीकी पुलिस स्टेशन और महिला एवं बाल विकास विभाग को सूचित कर सकते हैं।

4. बाल विवाह से क्या नुकसान होते हैं?

इससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं, शिक्षा में रुकावट, मानसिक तनाव और घरेलू हिंसा जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।

5. सरकार बाल विवाह रोकने के लिए क्या कर रही है?

सरकार विभिन्न जागरूकता अभियान, हेल्पलाइन सेवाएं और सख्त कानूनी कार्रवाई कर रही है ताकि नाबालिगों का भविष्य सुरक्षित किया जा सके।