Publish Date - July 27, 2023 / 04:20 PM IST,
Updated On - July 27, 2023 / 04:20 PM IST
Goods train derailed in Janjgir
बिलासपुर: एक तरफ जहां रायपुर और बिलासपुर रेल मंडल में सवारी गाड़ियों का संचालन पटरी से उतरी हुई हैं तो वही बिलासपुर रेल मंडल में जांजगीर के अकलतरा के पास एक मालगाड़ी डिरेल हो गई। (Goods train derailed in Janjgir) मालगाड़ी के बेपटरी होने से मुंबई-हावड़ा मार्ग पर रेल यातायात ठप्प हैं, जिसे बहाल करने में रेल विभाग जुटा हुआ हैं। इस दुर्घटना की वजह से कई गाड़ियों के परिचालन पर प्रभाव पड़ा हैं।
इस घटना के अलावा दूसरी तरफ थर्ड लाइन कनेक्टिविटी के चलते इन दिनों ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला लगाता जारी है। दरअसल, बिलासपुर–नागपुर सेक्शन में इलेक्ट्रोनिक इंटरलोकिंग किया जाएगा, (Goods train derailed in Janjgir) जिसके चलते इन आठ ट्रेनों को रद्द किया गया है। यहां देखें रद्द हुई ट्रेनों की सूची-
दिनांक 28 जुलाई, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08707 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
दिनांक 28 जुलाई, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 08708 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
दिनांक 28 जुलाई, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
दिनांक 29 जुलाई, 2023 को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08710 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
दिनांक 28 जुलाई, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08729 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
दिनांक 29 जुलाई, 2023 को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08730 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
दिनांक 28 जुलाई, 2023 को अंतागढ़ से चलने वाली 08815/08816 अंतागढ़-रायपुर-अंतागढ़ डेमू स्पेशल रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।