Publish Date - March 1, 2025 / 11:23 PM IST,
Updated On - March 1, 2025 / 11:23 PM IST
Janjgir-Champa Big Incident || Image- IBC24 News File
HIGHLIGHTS
जांजगीर-चाम्पा: शादी समारोह में बड़ा हादसा, 11KV तार की चपेट में आई धुमाल पार्टी
हाई वोल्टेज करंट से झुलसे धुमाल संचालक और कर्मचारी, एक ग्रामीण की दर्दनाक मौत
शादी में मातम: करंट लगने से अफरातफरी, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
Janjgir-Champa Big Incident: जांजगीर-चाम्पा: शादी-ब्याह के मौसम की शुरुआत के साथ ही हादसों का दौर भी शुरू हो चुका है। ताजा मामला जांजगीर-चाम्पा के जर्वे गांव का है। यहाँ शादी-बारात के दौरान एक धुमाल पार्टी वहां से गुजरने वाले 11केवी तार के चपेट में आ गया। इस हादसे में एक ग्रामीण चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।
Janjgir-Champa Big Incident: वही तार के चपेट में आने से धुमाल संचालक और कर्मचारी भी गंभीर तौर पर झुलस गए है। घायलों को अस्पताल दाखिल करा दिया गया है। बताया जा रहा है कि एक शादी समारोह से पहले सभी बारात में शामिल होकर आगे बढ़ रहे थे, इसी दौरान यह हादसा सामने आया। घटना के बाद आसपास अफरातफरी मच गई।
➡️ जांजगीर-चाम्पा के जर्वे गांव में शादी समारोह के दौरान धुमाल पार्टी 11KV के हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आ गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग झुलस गए।
2. घायलों की स्थिति क्या है?
➡️ हादसे में धुमाल संचालक और कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
3. प्रशासन ने इस घटना पर क्या कदम उठाए हैं?
➡️ प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और बिजली विभाग को भी इस मामले में आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाने के निर्देश दिए गए हैं।