Janjgir Champa News: छत्तीसगढ़ में मंच पर BJP नेताओं में खुली झड़प, सांसद और अधिकारी भी देख रह गए दंग, वीडियो हुआ वायरल

Janjgir Champa News: छत्तीसगढ़ में मंच पर BJP नेताओं में खुली झड़प, सांसद और अधिकारी भी देख रह गए दंग, वीडियो हुआ वायरल

  • Reported By: Rajkumar Sahu

    ,
  •  
  • Publish Date - November 7, 2025 / 11:34 PM IST,
    Updated On - November 7, 2025 / 11:34 PM IST

Janjgir Champa News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मंच पर BJP नेताओं में खुली झड़प
  • BJP के दो नेता आमने-सामने
  • तनातनी का वीडियो वायरल

जांजगीर-चाम्पा: Janjgir Champa News:  राहौद से निकले यूनिटी मार्च के दौरान लोहर्सी गांव के मंच पर BJP के दो नेताओं के बीच बहस हो गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार मंच पर चढ़ते समय पूर्व सांसद कमला पाटले और BJP के पूर्व जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल के बीच धक्का लगने को लेकर तनातनी हो गई और दोनों में जमकर बहस हुई।

बहस का वीडियो वायरल (BJP leaders viral video)

Janjgir Champa News:  इस दौरान अन्य BJP नेता दोनों को शांत कराते दिखाई दिए। मंच पर सांसद समेत कई अधिकारी भी मौजूद थे। वायरल वीडियो में यह दृश्य साफ नजर आ रहा है कि नेताओं के बीच बहस के बावजूद कार्यक्रम जारी रहा।

यह भी पढ़ें

लोहर्सी गांव में BJP नेताओं के बीच "बहस" क्यों हुई?

मंच पर चढ़ते समय पूर्व सांसद कमला पाटले और पूर्व जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल के बीच धक्का लगने से तनातनी हुई।

यूनिटी मार्च के दौरान यह "विवाद" कार्यक्रम को प्रभावित कर पाया?

नहीं, वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि नेताओं की बहस के बावजूद कार्यक्रम जारी रहा।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो से क्या संदेश मिल रहा है?

वीडियो में दिख रहा है कि नेता कभी-कभी मंच पर विवाद के बावजूद कार्यक्रम की गंभीरता बनाए रखते हैं।