Janjgir Crime News: इस बड़े केस में पूर्व सरपंच गिरफ्तार, जनपद सदस्य पत्नी फरार, बंटी-बबली ने ‘नेता’ बनकर छत्तीसगढ़ में किया ये कांड
Janjgir Crime News: इस बड़े केस में पूर्व सरपंच गिरफ्तार, जनपद सदस्य पत्नी फरार, बंटी-बबली ने 'नेता' बनकर छत्तीसगढ़ में किया ये कांड
Janjgir Crime News/Image Source: IBC24
- जमीन घोटाले में पूर्व सरपंच गिरफ्तार,
- जनपद सदस्य पत्नी फरार,
- 30 लाख की धोखाधड़ी का खुलासा,
जांजगीर: Janjgir Crime News: चांपा पुलिस ने दूसरों की जमीन को अपनी बताकर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराने के मामले में कोसमंदा गांव के पूर्व सरपंच गौतम राठौर को कोरबा से गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है, जबकि उसकी पत्नी और जनपद सदस्य शारदा राठौर फरार है। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है।
इस जमीन मामले में 30 लाख की धोखाधड़ी की एफआईआर चांपा थाना में दर्ज की गई है। आरोपी गौतम राठौर के खिलाफ पहले से भी एक अन्य धोखाधड़ी का मामला चांपा थाने में दर्ज है। दरअसल राजकुमार शर्मा ने चांपा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी पत्नी रीता शर्मा को हथनेवरा की जमीन गौतम राठौर ने अपनी पत्नी के नाम पर बताकर 30 लाख में बेच दी जबकि वह जमीन किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर दर्ज है और उस पर उसका कब्जा भी है।
Janjgir Crime News: धोखाधड़ी की जानकारी सामने आने के बाद चांपा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए कई लोगों के बयान लिए जिसके बाद कोसमंदा के पूर्व सरपंच गौतम राठौर और उसकी पत्नी शारदा राठौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। चांपा पुलिस ने पूर्व सरपंच गौतम राठौर को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं जनपद सदस्य शारदा राठौर अब भी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में लगातार दबिश दे रही है।
यह भी पढ़ें
- स्टेज परफॉर्म के लिए कपड़े बदल रहीं थी छात्राएं, ABVP के कार्यकर्ता छिपकर बना रहे थे वीडियो, CCTV में कैद हुई शर्मनाक करतूत
- कलेक्टर के सामने महिला को पुलिस कर्मियों ने घसीटा, जनसुनवाई में लगाया ये गंभीर आरोप, वीडियो वायरल
- छुट्टी पर घर लौट रहे BSF जवान की ट्रेन में मौत, घर लौटा पार्थिव शरीर तो रो पड़ा पूरा गांव, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

Facebook



