Home » Chhattisgarh » Janjgir Fraud News: Cyber fraud of Rs 27 lakh in Chhattisgarh, two accused who were running mule accounts by opening them in the bank arrested
Janjgir Fraud News: छत्तीसगढ़ में 27 लाख की साइबर ठगी, बैंक में खाता खुलवाकर म्युल अकाउंट चला रहे दो आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में 27 लाख की साइबर ठगी, बैंक में खाता खुलवाकर म्युल अकाउंट चला रहे...Janjgir Fraud News: Cyber fraud of Rs 27 lakh
Publish Date - June 15, 2025 / 04:39 PM IST,
Updated On - June 15, 2025 / 04:39 PM IST
Janjgir Fraud News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
जांजगीर में म्युल अकाउंट का खुलासा,
म्युल अकाउंट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार,
आरोपियों ने की 27.83 लाख की साइबर ठगी,
जांजगीर: Janjgir Fraud News: जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने फर्जी तरीके से म्यूल अकाउंट संचालित करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने यूको बैंक में खाता खुलवाकर 27 लाख 83 हजार रुपये की राशि प्राप्त की थी।
Janjgir Fraud News: एक आरोपी का नाम रवि खूंटे है जो मेहंदी गांव का है जबकि दूसरा आरोपी धनेश्वर साहू है जो सरखों का रहने वाला है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 318 (4), 3 (5) के तहत जुर्म दर्ज किया है। दरअसल पुलिस के साइबर समन्वय केंद्र समन्वस पोर्टल में म्यूल अकाउंट की शिकायत मिली थी। इसके बाद पुलिस ने नैला स्थित यूको बैंक में संबंधित खाते की जांच की तो यह सामने आया कि खाते में 27 लाख 83 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए थे।
Janjgir Fraud News: यह रकम गलत तरीके से प्राप्त की गई थी। इसी आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। म्यूल अकाउंट मामले में जिले की यह पहली कार्रवाई है। एसपी विजय पांडेय का कहना है कि आगे भी यदि शिकायतें मिलेंगी तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
"म्यूल अकाउंट" क्या होता है और यह कैसे काम करता है?
म्यूल अकाउंट ऐसा बैंक खाता होता है जो किसी व्यक्ति के नाम पर खोला जाता है लेकिन उसका इस्तेमाल साइबर अपराधी धोखाधड़ी से पैसे ट्रांसफर करने के लिए करते हैं। यह आमतौर पर नकली या लोभ देकर खुलवाए जाते हैं।
जांजगीर म्यूल अकाउंट केस में कितनी राशि की धोखाधड़ी हुई है?
इस केस में कुल ₹27,83,000 की रकम फर्जी तरीके से ट्रांसफर की गई थी।
"म्यूल अकाउंट केस" में आरोपियों पर कौन-कौन सी धाराएं लगाई गई हैं?
पुलिस ने आरोपियों पर BNS की धारा 318(4) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है।
क्या यह जांजगीर जिले का पहला "म्यूल अकाउंट केस" है?
हां, पुलिस के अनुसार, यह जिले में म्यूल अकाउंट से जुड़ा पहला मामला है जिसमें गिरफ्तारी की गई है।
"म्यूल अकाउंट" से कैसे बचा जा सकता है?
किसी अनजान व्यक्ति को अपने बैंक दस्तावेज या अकाउंट की जानकारी न दें, किसी लालच में आकर खाता न खोलें, और किसी भी संदिग्ध ट्रांजेक्शन की सूचना तुरंत बैंक या पुलिस को दें।