Janjgir News: पूर्व सरपंच और जनपद सदस्य पत्नी की जोड़ी का बड़ा कांड, जनता की सेवा छोड़ ‘नेता’ बनकर लूटा, अब दोनों आरोपी फरार

Janjgir News: पूर्व सरपंच और जनपद सदस्य पत्नी की जोड़ी का बड़ा कांड, जनता की सेवा छोड़ ‘नेता’ बनकर लूटा, अब दोनों आरोपी फरार

  • Reported By: Rajkumar Sahu

    ,
  •  
  • Publish Date - October 15, 2025 / 11:04 AM IST,
    Updated On - October 15, 2025 / 11:27 AM IST

Janjgir News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • 30 लाख की धोखाधड़ी में FIR दर्ज,
  • जनपद सदस्य और पूर्व सरपंच पर FIR,
  • पुलिस कर रही दोनों आरोपी तलाश

जांजगीर: Janjgir News: जांजगीर की चांपा पुलिस ने दूसरे की ज़मीन को अपना बताकर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराने के मामले में कोसमंदा के पूर्व सरपंच गौतम राठौर और उनकी पत्नी, जनपद सदस्य शारदा राठौर के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज की है। गौतम राठौर के खिलाफ पहले से ही एक अन्य मामले में चांपा थाना में धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज है और आरोपी गौतम राठौर फ़रार है।

ज़मीन के मामले में 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज होने के बाद उनकी पत्नी शारदा राठौर भी फ़रार हो गई हैं। पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए दबिश दी है, लेकिन दोनों आरोपी पति-पत्नी पकड़ में नहीं आ सके हैं। दरअसल राजकुमार शर्मा ने चांपा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी रीता शर्मा की हथनेवरा स्थित ज़मीन को गौतम राठौर ने अपनी पत्नी के नाम की बताकर 30 लाख रुपये में बेच दिया, जबकि वह ज़मीन किसी और के नाम पर है और उस पर किसी अन्य का कब्जा है।

Janjgir News: धोखाधड़ी की जानकारी सामने आने के बाद चांपा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इससे पहले पुलिस ने कई लोगों के बयान दर्ज किए, फिर कोसमंदा गांव के पूर्व सरपंच गौतम राठौर और उनकी पत्नी, जनपद सदस्य शारदा राठौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

 

यह भी पढ़ें

 

जांजगीर में जमीन धोखाधड़ी का मामला किसके खिलाफ दर्ज हुआ है?

जांजगीर में "जमीन धोखाधड़ी" का मामला कोसमंदा के पूर्व सरपंच गौतम राठौर और उनकी पत्नी शारदा राठौर के खिलाफ दर्ज किया गया है।

जमीन धोखाधड़ी में कितनी रकम की ठगी की गई थी?

"जमीन धोखाधड़ी" के इस मामले में कुल 30 लाख रुपये की ठगी की गई है।

क्या जमीन धोखाधड़ी के आरोपी गिरफ्तार हुए हैं?

नहीं, "जमीन धोखाधड़ी" के आरोपी गौतम और शारदा राठौर फिलहाल फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।