Publish Date - March 2, 2025 / 08:31 AM IST,
Updated On - March 2, 2025 / 08:31 AM IST
Maut Ki Barat | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
जांजगीर के जर्वे गांव में शादी समारोह में बड़ा हादसा,
11KV तार की चपेट में आई धुमाल पार्टी,
हाई वोल्टेज करंट से झुलसे धुमाल संचालक और कर्मचारी,
जांजगीर : Janjgir News : जांजगीर क्षेत्र के जर्वे गांव में शादी समारोह के दौरान बड़ा हादसा हो गया। 11 केवी बिजली के तार की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौके पर मौत हो गई, जबकि धुमाल संचालक और एक कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। Maut Ki Barat
Maut Ki Barat : कनई गांव से एक बारात जर्वे गांव आई थी और इस दौरान चाम्पा से धुमाल पार्टी बुलाई गई थी। शादी समारोह के दौरान पंचायत भवन के पास धुमाल बज रहा था, लेकिन धुमाल के ऊपर लगी लाइट बंद हो गई। इसे ठीक करने के लिए एक कर्मचारी ऊपर चढ़ा, लेकिन कम ऊंचाई से गुजर रहे 11 केवी बिजली के तार की चपेट में आ गया। हादसे में ग्रामीण राजू साहू की मौत हो गई। धुमाल संचालक अमर बघेल और कर्मचारी गजेंद्र गुजरतिया बुरी तरह झुलस गए। अमर बघेल की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बिलासपुर रेफर किया गया। गजेंद्र गुजरतिया का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
Maut Ki Barat : घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बारात का खुशी भरा माहौल गम में बदल गया। जैसे ही खबर फैली, बड़ी संख्या में ग्रामीण जिला अस्पताल पहुंच गए। पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
शादी समारोह के दौरान धुमाल की लाइट ठीक करने के प्रयास में एक कर्मचारी 11 केवी तार की चपेट में आ गया, जिससे करंट पूरे सेटअप में फैल गया और हादसा हो गया।
"धुमाल संचालक" और कर्मचारी की क्या स्थिति है?
धुमाल संचालक अमर बघेल की हालत गंभीर है और उन्हें बिलासपुर रेफर किया गया है, जबकि कर्मचारी गजेंद्र गुजरतिया जिला अस्पताल में भर्ती हैं।
"11 केवी तार" हादसे की क्या वजह बनी?
शादी स्थल के पास बिजली के तार कम ऊंचाई से गुजर रहे थे, जिससे कर्मचारी लाइट ठीक करते वक्त करंट की चपेट में आ गया।
"प्रशासन ने क्या कार्रवाई की?"
प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और बिजली विभाग की लापरवाही की भी समीक्षा की जा रही है।
"गांव में लोगों की क्या प्रतिक्रिया है?"
ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और वे बिजली विभाग की लापरवाही को हादसे की मुख्य वजह मान रहे हैं।