Nephew Murdered His Uncle: जिले में फिर हुआ रिश्तों का कत्ल… भतीजे ने अपने 2 चाचा पर किया चाकू से वार, मौके पर ही एक की मौत, एक घायल

Nephew Murdered His Uncle: जिले में फिर हुआ रिश्तों का कत्ल... भतीजे ने अपने 2 चाचा पर किया चाकू से वार, मौके पर ही एक की मौत, एक घायल

  •  
  • Publish Date - April 30, 2025 / 07:42 PM IST,
    Updated On - April 30, 2025 / 07:42 PM IST

Crime News. Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • जमीन विवाद में चाकूबाजी।
  • भतीजे ने 2 चाचा को मारा चाकू।
  • 1 चाचा की मौत, 1 गंभीर, इलाज जारी।

जांजगीर। Nephew Murdered His Uncle: जांजगीर से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां जमीनी विवाद में एक युवक ने गुस्से में आकर अपने दो चाचाओं पर चाकू से हमला कर दिया।  इस घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

Read More: Kal Ka Rashifal: सूर्य गोचर के लाभ से इन राशियों का गोल्डन टाइम जल्द होगा शुरु, घर में होगा खुशियों का आगमन, मिलेंगे कई लाभ

मिली जानकारी के अनुसार, मामला जांजगीर के चाम्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटाडबरी गांव का  है। यहां जमीन विवाद में भतीजे ने अपने 2 चाचा पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे एक चाचा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बता दें कि, इस हमले में आरोपी भतीजे को भी चोट आई है।

Read More: Chhattisgarh Police Transfer-Posting: जिले के 6 थाना प्रभारियों का तबादला.. SP दफ्तर ने जारी किया 33 पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर आर्डर, देखें लिस्ट

Nephew Murdered His Uncle: बताया जा रहा है कि, परिवार में लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद  चल रहा था, जो इस हद तक बढ़ गया कि मामला खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। गांव में इस घटना के बाद से तनाव का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।