किसान से रुपये ले रहा था धान खरीदी प्रभारी, वीडियो वायरल होने के बाद सस्पेंड

किसान से रुपये लेते वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है। सहकारी संस्थाएं के उप पंजीयक ने सस्पेंशन का आदेश जारी कर दिया है।

  •  
  • Publish Date - December 17, 2023 / 07:03 PM IST,
    Updated On - December 17, 2023 / 07:03 PM IST

Paddy purchase incharge suspended : जांजगीर। जांजगीर-चाम्पा के अकलतरा ब्लॉक के अमोरा गांव के धान खरीदी प्रभारी देवेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। किसान से रुपये लेते वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है। सहकारी संस्थाएं के उप पंजीयक ने सस्पेंशन का आदेश जारी कर दिया है।

read more: बिहार : मंदिर के कर्मचारी का क्षत विक्षत शव मिलने के बाद गोपालगंज में तनाव

दरअसल, अमोरा गांव के धान खरीदी प्रभारी देवेंद्र सिंह का किसान से रुपये लेते वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद अकलतरा के सहकारिता विस्तार अधिकारी ने मामले की जांच की और रुपये लेने की पुष्टि होने के बाद खरीदी प्रभारी देवेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है।

read more:  भारतीय एल्कोहल पेय उत्पादों को यूरोप में बेहतर बाजार पहुंच मिले: सीआईएबीसी