A middle-aged youth who went to pick mangoes died due to lightning
जशपुर। आकाशीय बिजली गिरने से एक अधेड़ की मौत हो गई। घटना लोदाम थाना क्षेत्र कूडिंग महुआ टोली का है जहां एक ग्रामीण तेज आंधी तूफान में गांव के बाहर आम बिनने के लिए गया था, जहां उसकी संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया ।
Read More: दो पहिया वाहन सुधारने घर पर पहुंचेंगी महिला मैकेनिक, बस करना होगा ये एक काम
दरअसल, पूरा मामला लोदाम थाना क्षेत्र कूडिंग महुआ टोली का है। जहां आकाशीय बिजली गिरने से एक अधेड़ की मौत हो गई । मृत व्यक्ति चेहरे और मुंह से खून निकल रहा था, जिसे देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना लोदाम थाना में दी गई तत्काल लोदाम पुलिस टीम पहुंची और जांच पड़ताल किया तो शरीर में जलने के निशान पाए गए, जिसे चिकित्सा अधिकारियों के समक्ष पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस पड़ताल और चिकित्सीय अधिकारियों ने आकाश से बिजली से मौत होना बताया। IBC24 से प्रियल जिंदल की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें