cMLA Ramkumar Toppo News
जशपुर: छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बन गई है, नए मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों ने शपथ भी ले लिया है। वही इसके बाद भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक लगातार अपने-अपने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करना भी शुरू कर दिया है।
इसी कड़ी में सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो अपने विधानसभा क्षेत्र के मैनपाट में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता युक्त निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान मैनपाट के तराई में चल रहे पुलिया निर्माण के कार्य में फिनिशिंग को लेकर विधायक रामकुमार टोप्पो भड़कते दिखे हैं साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारी को कहाँ है कि एस्टीमेट की जानकारी मुझे प्रदान करें। किसी भी विकास कार्य में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधायक टोप्पो ने इसके अलावा मैनपाट के कमलेश्वरपुर से कार्निवल स्थल तक जाने वाली सड़क का भी निरीक्षण किया, जिसे तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए और जांच के बाद आगे की काम शुरू करने को कहा है।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक