Jashpur Teacher Arrested/ Image Source: IBC24
Jashpur Teacher Arrested जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर ज़िले में शादी का झांसा देकर महिला का शारीरिक शोषण करने वाले शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्त शिक्षक सौरभ कुमार को पुलिस ने महिला की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
Jashpur Teacher Arrested मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला जशपुर के तुमला थाना क्षेत्र का है। पीड़ित महिला सब-इंजीनियर है और उसकी मुलाक़ात आरोपी से वर्ष 2024 में उसके ही गृह ग्राम में हुई थी। दोनों में धीरे-धीरे दोस्ती हुई और बातचीत शुरू हुई। महिला जब फिर 14 जनवरी 2024 को छुट्टी मनाने अपने घर गई, तब आरोपी ने उसे अपने किराए के घर बुलाया और शादी का झांसा दिया। पीड़िता जब भी छुट्टी मनाने अपने घर आती, आरोपी शादी का वादा करके शारीरिक संबंध बनाता था।
Jashpur Teacher Arrested पीड़ित महिला ने आरोपी पर शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया। महिला के बार-बार एक ही बात कहने पर आरोपी ने नौकरी छोड़ने की शर्त रखी। पीड़िता ने उसकी बात मानकर नौकरी छोड़ दी, लेकिन आरोपी ने फिर भी शादी से साफ इनकार कर दिया और गाली-गलौज करता रहा।
Jashpur Teacher Arrested महिला ने तंग आकर फिर इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई। महिला संबंधी अपराध के कारण पुलिस ने मामला गंभीरता से लिया और कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।