कालीचरण महाराज को लेकर कोर्ट पहुंची पुलिस, कहा – मुझे अपनी टिप्पणी पर कोई अफसोस नहीं

Kalicharan Maharaj : महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में जेल में बंद कालीचरण महाराज को लेकर पुलिस रायपुर

  •  
  • Publish Date - October 28, 2022 / 01:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

रायपुर : Kalicharan Maharaj : महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में जेल में बंद कालीचरण महाराज को लेकर पुलिस रायपुर जिला कोर्ट पहुंची है। इस दौरान कालीचरण महाराज ने कहा कि, मुझे अपनी टिप्पणी पर कोई अफसोस नहीं है। मामला कोर्ट में है और मैं न्यायपालिका का सम्मान करता हूं। जो न्याय पालिका का सम्मान नहीं करता वो देशद्रोही है।

यह भी पढ़ें : कर्मचरियों के लिए खुशखबरी! DA में हो सकती है 4% बढ़ोत्तरी की घोषणा, वित्त मंत्री ने भत्ते को लेकर कही ये बात 

Kalicharan Maharaj : नोटों पर सरस्वती और गणेश की तस्वीर छापने वाली बात को लेकर कालीचरण महराज ने कहा कि, ये अच्छी बात है कि नोटों पर भगवान सरस्वती और गणेश की तस्वीर छपी हो। वहीं धर्म को लेकर चल रही राजनीति पर कालीचरण ने कहा कि, राजनीति में धर्म तो होना ही चाहिए, तभी धर्मराज आएगा। उन्होंने अंत में कहा, हमें रामराज चाहिए तो राजा राम ही चाहिए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें