Kanker News: कांकेर में हुई थी युवक की चाकू मारकर हत्या, सामने आया सनसनीखेज वीडियो

Kanker murder News: हत्याकांड के पहले युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई थी और इसी बीच युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया गया था। इस घटना का वीडियो अब सामने आया है।

  • Reported By: Amit Choubey

    ,
  •  
  • Publish Date - July 30, 2025 / 03:06 PM IST,
    Updated On - July 30, 2025 / 03:09 PM IST

Kanker News, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • बीच बस्ती के मैदान में चल रहे नशे के बाजार
  • नशेडियों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल
  • दोनों गुट में विवाद हुआ और मामला चाकूबाजी तक पहुंच गया

कांकेर: Kanker News, छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में दो दिन पहले शहर में एक युवक की चाकू से वारकर हत्या कर दी गई थी। शहर के भीतर हुए इस हत्याकांड ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। हत्याकांड के पहले युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई थी और इसी बीच युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया गया था। इस घटना का वीडियो अब सामने आया है।

दोनों गुट में विवाद हुआ और मामला चाकूबाजी तक पहुंच गया

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि जिस समय ये घटना हुई थी, उस समय मौके पर कई युवक मौजूद थे, जो कि वीडियो में साफ नजर आ रहा है। युवकों के हाथ में सिगरेट, मौके पर डिपोजल इस बात का गवाह है कि मौके पर युवक नशा कर रहे थे और इसी बीच दोनों गुट में विवाद हुआ और मामला चाकूबाजी तक पहुंच गया। इसी बीच एक युवक शिव वाल्मीकि को इतनी गंभीर चोट आई कि अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

बीच बस्ती के मैदान में चल रहे नशे के बाजार

Kanker News, अब सवाल ये उठता है कि खुलेआम युवक शहर के बीच नशा का अड्डा बनाए बैठे हैं और दिनदहाड़े नशा कर अपराध करने से बाज नहीं आ रहे हैं। बीच बस्ती के मैदान में इस तरह नशे के बाजार चल रहे हैं और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं है। जिस तरह से यह घटना हुई है वो बेहद गंभीर है।

नशेडियों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल

इसके पहले भी नशेडियों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक युवक को कुछ युवक बेरहमी से पीट रहे थे बताया गया कि ये मामला भी नशे के कारोबार से जुड़ा हुआ था। पुलिस अब जल्द कार्यवाही की बात कर रही। वहीं कांग्रेस ने नशे पर लगाम लगाने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए जल्दी कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की बात कही है।

read more: Sai Cabinet Ke Faisle: साय कैबिनेट का बड़ा फैसला, 500 वर्ग मीटर तक की कृषि भूमि पर बाजार दर खत्म, अब हेक्टेयर में होगी रकबा की गणना

read more: Sai cabinet ke faisle: ऑनलाइन होगी रेत खदानों की नीलामी, साय कैबिनेट ने दी मंजूरी, नवा रायपुर में अत्याधुनिक क्रिकेट अकादमी की स्थापना