Chhattisgarh Teachers Suspended: छत्तीसगढ़ के इस जिले में 38 सरकारी शिक्षक एक साथ सस्पेंड.. शिक्षा विभाग के आदेश से मचा हड़कंप, जाने निलंबन की वजह

Chhattisgarh Govt Teachers Suspended: अवमानना के खिलाफ सख्ती बरतते हुए सभी का निलंबन आदेश जारी कर दिया गया है। शिक्षा विभाग की कार्यवाही से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।

  •  
  • Publish Date - January 10, 2026 / 03:11 PM IST,
    Updated On - January 10, 2026 / 03:13 PM IST

Chhattisgarh Govt Teachers Suspended | Image- IBC24 News Archive

HIGHLIGHTS
  • कांकेर में 38 शिक्षक निलंबित
  • युक्तियुक्तकरण के बाद नहीं की ज्वाइनिंग
  • शिक्षा विभाग के आदेश से मचा हड़कंप

कांकेर: शिक्षा विभाग के द्वारा युक्तियुक्तकरण के तहत अतिशेष हुए शिक्षकों के द्वारा पूरा सत्र बीतने के बाद भी नई पदस्थापना पर ज्वाइनिंग नहीं करने को लेकर बड़ी कार्यवाही की गई है। शिक्षा विभाग ने 38 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। (Chhattisgarh Govt Teachers Suspended) जिन टीचर्स पर कार्रवाई हुई है उनमें 29 महिला शिक्षक शामिल है। शिक्षा विभाग के इस आदेश से समूचे महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।

ज्वाइनिंग नहीं करना पड़ा भारी

शिक्षा विभाग के द्वारा स्कूलों में शिक्षकों के समांतर समन्वय को लेकर युक्तियुक्तकरण किया था। इसमें कई शिक्षक अतिशेष के दायरे में आए थे। शिक्षा विभाग के द्वारा सभी को जुलाई 2025 तक ज्वाइनिंग का आदेश दिया था, लेकिन जनवरी माह तक जिले में 39 शिक्षकों ने नई पदस्थापना पर ज्वाइनिंग नहीं दी। (Chhattisgarh Govt Teachers Suspended) इसी अवमानना के खिलाफ सख्ती बरतते हुए सभी का निलंबन आदेश जारी कर दिया गया है। शिक्षा विभाग की कार्यवाही से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. कांकेर जिले में कितने शिक्षकों को निलंबित किया गया है?

Ans: कांकेर जिले में कुल 38 सरकारी शिक्षकों को निलंबित किया गया है।

Q2. शिक्षकों के निलंबन की मुख्य वजह क्या है?

Ans: नई पदस्थापना पर समय पर ज्वाइनिंग नहीं करना निलंबन की वजह है।

Q3. यह कार्रवाई किस अधिकारी के आदेश पर हुई है?

Ans: शिक्षा विभाग के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है।