Pakhanjur news: दो दिन बाद बेरोजगारों को मिलेगा बेरोजारी भत्ता, इधर वीरान पड़ा है उप पंजीयक कार्यालय

दो दिन बाद बेरोजगारों को मिलेगा बेरोजारी भत्ता, इधर वीरान पड़ा है उप पंजीयक कार्यालय the sub registrar office is deserted

  •  
  • Publish Date - March 29, 2023 / 07:14 PM IST,
    Updated On - March 29, 2023 / 07:16 PM IST

Due to the desertion of the sub-registrar's office, the villagers are facing difficulties in registering

पखांजुर। प्रदेश भर में पंजीयक कायार्लयों में पंजीयन कार्य के लिए भीड़ लगी हुई है। शासकीय अवकाश के दिनों भी कायार्लयों में पंजीयन का कार्य हो रहा है पर पखांजूर स्थित उप पंजीयक कार्यालय में वीरानी छाई हुई है। पखांजूर स्थित उप पंजीयक कार्यालय का यह हाल इस कारण है क्योंकी पखांजूर स्थित पंजीयक कायार्लय में उप पंजीयक अधिकारी का प्रभारी दुर्गुकोदल विकासखंड के एक अधिकारी को दिया गया है।

Read more:  इस साल बच्चों को नहीं मिलेगा ग्रीष्म कालीन अवकाश..! इस वजह से शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला 

अधिकारी सप्ताह में एक या दो दिन ही पखांजूर पहुंचकर पंजीयन कार्यालय पहुंच रहे है। ऐसे में पंजीयन कराने वाले ग्रामीणों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है और परेशानी हो रही है। कई ग्रामीण जमीन रजिस्ट्री के लिए पिछले पंद्रह दिनों से कार्यालय का चक्कर काट रहे है। परन्तु अधिकारी के अनुपस्थिति के चलते काम नहीं हो रहा। कभी अफसर मौजूद नहीं होते तो कभी लिंक फैल रहता है। जिससे जमीन रजिस्ट्री और अन्य काम नहीं हो पा रहा है। पन्द्रह दिनों से हालात खराब है।

Read more:  16 दिन से धरने पर बैठे कमार एवं भुंजिया जनजाति के युवा, प्रशासन से कर रहे ये मांग 

ऐसे में स्थानीय किसी अधिकारी को प्रभार सौपने की मांग की है ताकि ग्रामीणों को परेशानियो का सामना न करना पड़े। इस सम्बंध में पखांजुर एसडीएम से जानकारी लेनी चाही परंतु अधिकारी ने अपनी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। IBC24 से अमिताभ भट्टाचार्य की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें