Reported By: Akhilesh Shukla
,CG Dhan Kharidi, image source: ibc24
भानुप्रतापपुर: CG Dhan Kharidi, तहसील दुर्गूकोंदल के ग्राम जाड़ेकुर्से, महेन्द्रपुर, सटेली में गिरदावरी में धान का रकबा शून्य दर्ज हो गई है। किसानों का कहना है कि गिरदावरी के दौरान धान का रकबा खाली दर्ज की गई है। किसानों का कहना है कि खेतों में धान के फसल होने के बाद भी रिकार्ड में रिक्त दिखाकर किसानों के साथ अन्याय किया गया है, जिससे वे परेशान हैं।
Bhanupratappur News, इस मामले में किसान एल सियाराम जैन ने कहा कर्ज लेकर धान के फसल लगाये हैं। गिरदावरी में षड्यंत्र पूर्वक रकबा को खाली दर्ज किया गया है। यदि गड़बड़ी हुई है तो सुधार किया जाये, यदि षड्यंत्र हुआ है, तो गिरदावरी के खिलाफ जांच की जाये। हम तहसीलदार दुर्गूकोंदल को ज्ञापन सौंपकर कर सुधार की मांग किए हैं।
वहीं ग्राम जाड़ेकुर्से में गिरदावरी में गड़बड़ी के कारण धान नहीं बेच पायेंगे किसान, सुधार की मांग को लेकर बड़ी संख्या में दुर्गूकोंदल पहुंचे हैं। तहसील दुर्गूकोंदल के ग्राम जाड़ेकुर्से, महेन्द्रपूर, सटेली में गिरदावरी में धान का रकबा शून्य दर्ज हो गया है। किसानों का कहना है, गिरदावरी के दौरान धान का रकबा खाली दर्ज की गई है।
जिसके बाद ग्राम जाड़ेकुर्से में गिरदावरी में गड़बड़ी के कारण धान नहीं बेच पाएंगे, सुधार की मांग को लेकर बड़ी संख्या में किसान दुर्गूकोंदल पहुंचे हैं। किसानों ने तहसीलदार दुर्गूकोंदल को ज्ञापन सौंपकर कर सुधार की मांग किये हैं।
PM Kisan Yojana: इन किसानों को नहीं मिलेगी पीएम किसान निधि, खाद और बीज, सरकार ने जारी किया फरमान
खैबर पख्तूनख्वा में घुसपैठ की कोशिश के दौरान टीटीपी का उप प्रमुख मारा गया : पाकिस्तानी सेना