Naxali Surrender News/ image source: IBC24
Naxali Surrender News: कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलवाद के खिलाफ जारी अभियान को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, कुएमारी एरिया कमेटी और किसकोड़ो एरिया कमेटी के 21 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण किया। इस मामले में गृहमंत्री का बयान सामने आया है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि ये नक्सली 18 हथियारों के साथ सरेंडर हुए हैं और इन लोगों ने सैकड़ों लोगों की जान बचाने में अप्रत्यक्ष रूप से योगदान दिया है।
Naxali Surrender News: आपको बता दें कि, सरेंडर करने वाले नक्सलियों में 13 महिलाएं और 8 पुरुष शामिल हैं। इनमें 4 DVCM, 9 ACM और 8 पार्टी सदस्य हैं। सुरक्षा बलों ने इनके कब्जे से 3 AK-47 रायफलें, 4 SLR, 2 इंसास, 1 BGL और अन्य हथियार जब्त किए हैं। गृहमंत्री विजय शर्मा ने सभी नक्सलियों का स्वागत किया और कहा कि यह कदम राज्य में शांति बहाल करने की दिशा में महत्वपूर्ण है।
Naxali Surrender News: बताते चलें कि, कुछ दिन पहले ही कामतेड़ा कैंप में 50 नक्सलियों ने BSF के सामने सरेंडर किया था। इसके साथ ही अब राज्य में नक्सली आत्मसमर्पण करने वालों की संख्या बढ़कर और अधिक हो गई है।
सरेंडर करने वाले नक्सलियों ने बताया कि अब वे अपराध की राह छोड़कर शांतिपूर्ण जीवन अपनाना चाहते हैं। सुरक्षा बलों ने इन नक्सलियों के पुनर्वास और समाज में पुनः समेकित करने के लिए योजना बनाई है।
इन्हें भी पढ़ें :-
UP Road Accident News: एक युवक की हुई मौत, तीन की हालत गंभीर, दो बाइक के टकराने से हुआ हादसा