Reported By: Ranjan Dave
,Jodhpur News/Image Source: IBC24
जोधपुर: Jodhpur News: शिक्षा विभाग ने नाबालिग छात्रा की निजता का हनन करने के मामले में महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के प्रधानाध्यापक शकील अहमद को निलंबित कर दिया है। घटना के अनुसार 25 अक्टूबर 2025 को कक्षा 11 की छात्रा का मोबाइल स्कूल में जप्त किया गया। इसके बाद प्रधानाध्यापक ने अभिभावकों को सूचना दिए बिना छात्रा को अपने कक्ष में बुलाकर जबरन मोबाइल का लॉक खुलवाया और उसकी गैलरी, सोशल मीडिया अकाउंट, कॉल लॉग व मैसेज की जांच की।
Jodhpur News: छात्रा के पिता ने इस घटना की लिखित शिकायत दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शकील अहमद को निलंबित कर दिया। कार्यालय निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि निलंबन अवधि में प्रधानाध्यापक का मुख्यालय निदेशक कार्यालय, बीकानेर रहेगा और उन्हें निर्वाह भत्ता नियमानुसार दिया जाएगा।
Jodhpur News: साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी जोधपुर को तीन दिन में अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव भेजने और संबंधित अधिकारी को तुरंत ऑनलाइन कार्यमुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं। घटना के बाद स्कूलों में छात्राओं की निजता सुनिश्चित करने और अभिभावकों को सूचना देने को लेकर सख्त निर्देश जारी किए जा सकते हैं।