Reported By: Amit Choubey
,Romance in Classroom / छात्रा के साथ क्लासरूम में रोमांस करते नजर आए प्यून / Image Source: Screengrab Viral Video
कांकेर: Romance in Classroom भारत में गुरु को भगवान से ऊपर का दर्जा दिया गया है। लेकिन बीते कुछ सालों में गुरु-शिष्य के रिश्तों की गरिमा में तेजी से गिरावट आई है। आए दिन ऐसी खबरें आ रही है कि शिक्षक ने छात्रा से शादी कर ली या मैडम ने छात्र के साथ शादी कर ली। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के कांकेर से सामने आया है, जहां चपरासी स्कूल की छात्रा के साथ रोमांस करते पकड़े गए हैं। चपरासी और छात्रा के रोमांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Romance in Classroom मिली जानकारी के अनुसार मामला कोयलीबेड़ा विकासखंड के अंदरूनी इलाके के स्कूल का है, जहां स्कूल के चपरासी और छात्रा का रोमांस करते वीडियो वायरल हो रहा है। हैरानी की बात तो ये है कि रोमांस करने का ये वीडियो क्लास रूम का है। वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग के हड़कंप मचा हुआ है।
मामला सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल ने तत्काल कोयलीबेडा खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर दी है और जांच रिपोर्ट के बाद कार्यवाही की बात कही जा रही है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में पदस्थ चपरासी प्रकाश साहा के द्वारा छात्रा से अश्लील हरकत करते वीडियो गांव के ही किसी युवक ने बनाया है। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। स्कूल में अश्लीलता का वीडियो सामने आने से ग्रामीणों में भी नाराजगी है।