Kawardha minor girl rape and murder, iamage source: ibc24
कवर्धा: Kawardha minor girl rape and murder ; कवर्धा जिले के एक गांव में बुधवार को हुए एक दिल दहला देने वाली सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने आज पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने 16 वर्षीय किशोरी की हत्या के आरोप में गांव के ही एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में सबसे चौकाने वाली बात ये है कि आरोपी ने हत्या के पहले और मौत के बाद यानि कि दो बार दुष्कर्म करने का प्रयास किया था।
Kawardha minor girl rape and murder पुलिस की माने तो आरोपी राजीव धृतलहरे का मृतक किशोरी के पिता के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बात से नाराज आरोपी कल मृतक किशोरी के घर करीब 11 बजे सुबह गया। उस वक्त घर में किशोरी अकेली थी और बाकी सदस्य खेत गए थे, छोटा भाई स्कूल गया था। उसका छोटा भाई 12 बजे जब स्कूल से वापस घर लौटा तो अपने दीदी को मृत हालात और अर्धनग्न अवस्था में देखा। साथ ही आरोपी को भी पहचान लिया था।
छोटे भाई के निशानदेही पर पांडातराई पुलिस ने बीती रात बेमेतरा जिला के एक गांव से आरोपी को गिरफ्तार कर कवर्धा लाया। हत्या की वारदात इतनी भयावह थी कि आरोपी ने सब्बल से किशोरी के गले में आर पार घुसा दिया था। बताया जा रहा है कि आरोपी वारदात के वक्त शराब के नशे में धुत्त था। जो जमीन विवाद के चलते मृतिका की पिता को मारने गया था, लेकिन वो नहीं मिला तो किशोरी को टारगेट में लेकर पूरी वारदात को अंजाम दिया।
read more: Shocking Report: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाकर्मी क्यों कर रहे सुसाइड? 6 साल के आंकड़े जारी
read more: गाजा में गिरजाघर पर हवाई हमले में पादरी घायल, इटली की प्रधानमंत्री ने साधा इजराइल पर निशाना