Rajnandgaon News
कवर्धा। Kawardha Fire Incident: छत्तीसगढ़ के लोहारिडीह अग्निकांड मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जहां CM के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए ASP विकास कुमार को निलंबित कर दिया गया है। जो कि इस पूरे घटनाक्रम को लीड कर रहे थे। वहीं आज इस मामले को लेकर उप मुख्यमंत्री विजय ने मृतक प्रशांत साहू के परिजनों से बात की। इस मामले में उन्होंने एडिश्नल एसपी को सस्पेंड करने का आदेश दिया है। वहीं पीड़ित परिवार को 10 लाख की मुआवजा देने की घोषणा की गई है।
Kawardha Fire Incident: बता दें कि, सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। जहां इलाज के लिए कल उसे हॉस्पिटल लाया गया था। डिस्चार्ज होने के बाद जेल में उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम प्रशांत साहू बताया जा रहा है। फ़िलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं गांव में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है। बताया गया कि, देर रात मृतक की डेड बॉडी को छोड़ने डिप्टी CM विजय शर्मा गांव निकलेंगे। वहीं इस मामले में 69 आरोपियों में से करीब 5 आरोपियों के साथ बेरहमी से मारपीट की पुष्टि की गई थी।