Kawardha Road Accident: मौत के बाद श्मशान में जन्मदिन.. पिता ने गुब्बारों से सजाई बेटी की अर्थी, केक भी काटा.. कवर्धा सड़क हादसे में गंवाई थी जान

बताया जा रहा है कि, इंद्रजीत आरएसएस से जुड़े हैं। ऐसे में उनकी अंतिम यात्रा में जिले के आरएसएस व भाजपा से जुड़े पदाधिकारी भी शामिल हुए और परिवार के दुख में साथ खड़े रहे। बच्ची के पिता ने कहा कि उनके लिए बहुत कठिन पल था।

Kawardha Road Accident || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत
  • बेटी की अर्थी पर काटा गया जन्मदिन का केक
  • शव फ्रीजर नहीं होने से स्ट्रेचर पर रखे गए

Kawardha Road Accident: कवर्धा: दो दिन पहले कवर्धा जिले में एक ह्रदय विदारक सड़क दुर्घटना सामने आई थी। चिल्फी इलाके के अकलघरिया में एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही बोलेरो को टक्कर मार दी थी। इस टक्कर से बोलेरों में सवार एक बच्ची समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। मरने वाले सभी पश्चिम बंगाल के थे जो घूमने के लिए कान्हा नेशनल पार्क गए हुए थे। सभी छत्तीसगढ़ होते हुए अपनी ट्रेन पकड़ने बिलासपुर जा रहे थे, लेकिन इससे पहले उनका वाहन हादसे का शिकार हो गया।

इस हादसे में जान गंवाने वाले दो लोगों का अंतिम संस्कार कवर्धा में ही किया गया। इनमें माँ परम भट्टाचार्य और उसकी 10 साल की बेटी अदिति भट्टाचार्य शमिल है। संयोगवश मंगलवार को ही 10 साल की मासूम अदिति का जन्मदिन था। ऐसे में अंतिम संस्कार करने कवर्धा पहुंचे उसके पिता इंद्रजीत भट्टाचार्य और दूसरे परिजनों ने स्थानीय मुक्तिधाम में दोनों माँ-बेटी को नम आंखो से विदाई दी। इतना ही नहीं बल्कि पिता ने बेटी के जन्मदिन को याद करते हुए उसकी अर्थी को गुब्बारों से सजाया और अंतिम संस्कार से पहले केक भी काटा और उसे टोपी भी पहनाई।

वहां मौजूद लोग यह मार्मिक दृश्य देखकर अपने आंसू रोक नहीं पाएं। इस अंतिम संस्कार में मानों भावनाओं का ज्वार उमड़ पड़ा। इस दौरान पिता इंद्रजीत भी पत्नी और बेटी से बिछड़ने के गम में डूबे हुए थे जबकि परिजन भी आंसू बहा रहे थे। बताया जा रहा है कि, इंद्रजीत आरएसएस से जुड़े हैं। ऐसे में उनकी अंतिम यात्रा में जिले के आरएसएस व भाजपा से जुड़े पदाधिकारी भी शामिल हुए और परिवार के दुख में साथ खड़े रहे। बच्ची के पिता ने कहा कि उनके लिए बहुत कठिन पल था।

दिखाई पड़ी अव्यवस्था

Kawardha Road Accident: इस दुर्घटना के बाद बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुलती हुई दिखाई दी। दरअसल घटना के बाद जहां घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया तो सभी पांच शवों को बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। लेकिन यहाँ फ्रीजर की व्यवस्था नहीं थी, लिहाजा चार शव करीब 24 घंटे तक स्ट्रेचर में ही रखे हुए थे। बताया गया कि, यहाँ सिर्फ एक शव के लिए ही फ्रीजर की व्यवस्था थी जिसमें ड्राइवर की लाश रखी हुई थी। परिजनों के पहुँचने में देर होने पर सभी शव दुसरे दिन जिला अस्पताल भेज दिए गये। वही मृतक ड्राइवर जो कि एमपी का निवासी था, उसके शव को परिजनों को सौंप दिया गया था।

 

READ MORE: रीवा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मची सनसनी, छत से कूदने गई युवती, फिर जो हुआ…वायरल हुआ हैरान कर देने वाला वीडियो

READ MORE: नवविवाहिता ने की आत्महत्या, कुएं में मिला महिला का शव, मौके पर पहुंची पुलिस के भी उड़े होश

Q1: कवर्धा सड़क हादसे में कितनों की मौत हुई?

इस दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की जान गई, जिनमें एक बच्ची भी शामिल थी।

Q2: मृतकों का संबंध किस राज्य से था?

सभी मृतक पश्चिम बंगाल के निवासी थे, जो कान्हा से लौट रहे थे।

Q3: शवों को लेकर अस्पताल में क्या अव्यवस्था रही?

बोड़ला अस्पताल में केवल एक शव फ्रीजर था, बाकी स्ट्रेचर पर पड़े रहे।