कुर्सी की लड़ाई मंच पर आई, कांग्रेस नेताओं में जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं
mo. akabar ki PC me ladai मो. अकबर की पीसी के दौरान आपस में भिड़े कांग्रेस नेता, कुर्सी को लेकर मंच पर जमकर हुई तू-.तू, मैं-मैं
Death while cleaning septic tank
mo. akabar ki PC me ladai: कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में इस वक्त हड़कंप मच गया जब प्रेस कांन्फ्रेस के दौरान कांग्रेस नेता आपस में भिड़ गए। दरअसल आज मोहम्मद अकबर की पीसी के दौरान कुर्सी को लेकर कांग्रेस नेता आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते अफरा-तफरी मच गई।
mo. akabar ki PC me ladai: कुर्सी पर बैठने को लेकर नेताओं में जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई। देखते ही मंच पर ही नेताओं के बीच जमकर बहस बाजी हुई। पंडरिया के ममता चंद्राकर और क्रेडा के सदस्य कन्हैया अग्रवाल के बढ़ते मामले को देख कांग्रेस जिलाअध्यक्ष नीलकंठ चन्द्रवंशी ने मामले को शांत कराया।
ये भी पढ़ें- इस बार ऐसे मनाए अप्रैल फूल डे, यहां देखें बेबकूफ बनाने के New Ideas
ये भी पढ़ें- 1 अप्रैल को 7 घंटे भोपाल में रहेंगे पीएम मोदी, यहां देखें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

Facebook



