One killed, 8 injured as pick-up vehicle overturned uncontrolled
कवर्धा। जिले के दलदली में टमाटर से भरी एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में एक युवक मानसिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार आठ लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां घायलों का इलाज जारी है वहीं दो की हालात गंभीर बताया जा रहा है।
सभी घायल कवर्धा के अलग अलग गांव के निवासी बताये जा रहे हैं। दरअसल पिपरखूँटा गांव के बाजार से सब्जी बेचकर वापस बोड़ला लौट रहे थे, इस दौरान दलदली के अंधे मोड़ वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। फिलहाल तरेगांव पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन कर रही है। IBC24 से सूर्यप्रकाश चंद्रवंशी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें