Sex Racket: निर्माणाधीन मकान में हो रहा था जिस्म का सौदा, पुलिस ने तीन महिलाओं समेत 4 आरोपियों को पकड़ा

टीआई सिटी कोतवाली कवर्धा पुलिस का कहना है कि घुघरी के अटल आवास में लंबे समय से गैरकानूनी देहव्यपार चलने की शिकायत मिल रही थी जिस पर आज छापामार कार्रवाई किया गया है और जांच जारी है। 

Sex Racket: निर्माणाधीन मकान में हो रहा था जिस्म का सौदा, पुलिस ने तीन महिलाओं समेत 4 आरोपियों को पकड़ा

Prostitution business was going on secretly in Chitrakoot hotel

Modified Date: December 28, 2023 / 07:53 pm IST
Published Date: December 28, 2023 7:53 pm IST

Sex Racket busted:  कवर्धा। वर्षों बाद कवर्धा में देहव्यापार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पुरुष सहित महिला को गिरफ्तार किया है। मामला सिटी कोतवाली अंतर्गत घुघरी अटल आवास के पास का है। जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर निर्माणाधीन मकान में छापेमार कार्रवाई कर मौके से एक युवक और तीन अलग-अलग कमरे से तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार महिला में से एक रायपुर की रहने वाली है और दो बिलासपुर की निवासी बताई जा रही हैं। पुलिस ने महिलाओं से पूछताछ के बाद सखी सेंटर में भेजा है। वहीं एमबी पटेल, टीआई सिटी कोतवाली कवर्धा पुलिस का कहना है कि घुघरी के अटल आवास में लंबे समय से गैरकानूनी देहव्यपार चलने की शिकायत मिल रही थी जिस पर आज छापामार कार्रवाई किया गया है और जांच जारी है।
बता दें कि इसके पहले बीते अप्रैल में छत्तीसगढ़ के ही भिलाई स्थित चर्चित सूर्या मॉल के एक स्पॉ सेंटर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था। भिलाई नगर सीएसपी निखिल रखेचा ने जब स्पॉ सेंटर पर रेड मारी, तो वहां से 8 कोलकाता और बांग्लादेशी लड़कियां कुछ लोगों के साथ संदिग्ध हालत में मिली थीं। बता दें कि सूर्या मॉल भिलाई का प्रतिष्ठित संस्थान है। यहां कई बड़ी कंपनियों के शोरूम, सिनेमा हाल और रेस्टोरेंट हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com