Keshkal News: क्लास 2 के छात्र ने 2 मिनट में सुनाई हनुमान चालीसा, वीडियो हुआ वायरल, शिक्षक ने कहा सभी बच्चों को माता-पिता से प्रेरणा लेनी चाहिए

Keshkal News: क्लास 2 के छात्र ने 2 मिनट में सुनाई हनुमान चालीसा, वीडियो हुआ वायरल, शिक्षक ने कहा सभी बच्चों को माता-पिता से प्रेरणा लेनी चाहिएClass 2 student recited Hanuman Chalisa in 2 minutes in Keshkal

  •  
  • Publish Date - July 21, 2023 / 10:52 AM IST,
    Updated On - July 21, 2023 / 10:56 AM IST

This browser does not support the video element.

केशकाल:  Class 2 student recited Hanuman Chalisa in 2 minutes in Keshkal एक ओर जहां छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मध्यम स्कूल को बढ़ावा देते हुए पूरे प्रदेशभर में  स्कूल खोला जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर अब स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल भी खोलने की शुरुआत की गई है। इसी तरह छत्तीसगढ़ के पूर्व भाजपा सरकार ने खंड स्तर पर डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल की शुरुआत की गई थी,जहां अंग्रेजी के साथ सीबीएसई कोर्स भी है। वहीं डीएवी स्कूल से एक वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें एक बच्चे के द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ स्कूल प्रांगण में पूरे बच्चों के समक्ष सुनाया जा रहा है और 2 मिनट में ही बच्चें ने सभी को हनुमान चालीसा सुना दिया। अंत में सभी लोगों ने खुश होकर स्कूल शिक्षक समेत सभी बच्चों ने ताली भी बचाएं।

Gwalior News: प्रियंका गांधी का आज ग्वालियर दौरा, आम सभा को करेंगी संबोधित, आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर होगी चर्चा

Class 2 student recited Hanuman Chalisa in 2 minutes in Keshkal यह वीडियो केशकाल विकासखंड के ग्राम गारका में स्थित डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल का बताया जा रहा है। इस संस्था के प्राचार्य पानीगिरी ने बताया कि क्लास 2 के छात्र प्रणव साईं अग्रवाल ने मौखिक ही सभी बच्चों के सामने 2 मिनट में ही हनुमान चालीसा पाठ किया है। हम चाहते हैं कि सभी बच्चों को इसी प्रकार अपने माता-पिता से प्रेरणा लेना चाहिए इस संस्था में सभी धर्म के बच्चे पढ़ते हैं हमारे द्वारा सभी को मौका दिया जाता है अपने अंदर जो टैलेंट है उसे बाहर निकालने का, उसे दिखाने का ताकि बच्चों को पढ़ाई के साथ अपने टैलेंट को भी निखारने का मौका मिले।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें