Keshkal Eklavya School Student Suicide: एकलव्य स्कूल में स्टूडेंट ने फांसी लगाकर की ख़ुदकुशी.. खिड़की में बनाया ‘मौत का फंदा’.. आला अधिकारी मौके पर
छात्र के मौत की सूचना उसके परिजनों को देते हुए शव को पोस्टमार्डम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया है। छात्र के मौत से स्कूल परिवार में शोक का माहौल है।
Keshkal Eklavya School Student Suicide || Image- IBC24 News File
- एकलव्य स्कूल छात्र ने हॉस्टल में की आत्महत्या
- खिड़की में बनाया फंदा, मौत की जांच जारी
- तहसीलदार और पुलिस मौके पर पहुंचे
Keshkal Eklavya School Student Suicide: केशकाल: एकलव्य आवासीय विद्यालय से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, यहां एक स्टूडेंट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक छात्र 10वीं कक्षा का स्टूडेंट था।
तहसीलदार पहुंचे मौके पर
छात्र ने हॉस्टल के कमरे की खिड़की पर फंदा तैयार किया था। छात्र ने किन वजहों से यह आत्मघाती कदम उठाया है यह पता नही चल सका है। सुसाइड की सूचना जैसे ही पुलिस और प्रशासन को मिली। तहसीलदार और थाना प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ने मामले की जाँच के आदेश पुलिस को दिए है। बताया जा रहा है कि, पुलिस इस मामले को लेकर मृतक के करीबी साथ, सहपाठी, परिजन और स्कूल प्रबंधन से पूछताछ कर सकती है।
शोक का माहौल
Keshkal Eklavya School Student Suicide: बहरहाल छात्र के मौत की सूचना उसके परिजनों को देते हुए शव को पोस्टमार्डम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया है। छात्र के मौत से स्कूल परिवार में शोक का माहौल है।
यह भी पढ़ें: Charanjit Ahuja Passed Away: मशहूर संगीतकार का हुआ निधन, 72 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Facebook



