Reported By: Prakash Kumar
,Murga Bazar Video Viral
This browser does not support the video element.
Murga Bazar Video Viral: केशकाल। ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों सबसे ज्यादा ग्रामीणों के लिए मुर्गा बाजार जुआ का खेल बन गया है। ग्रामीणों ने अपने मनोरंजन के लिए मुर्गा बाजार की शुरुआत की थी। लेकिन, अब मुर्गा बाजार लोगों के लिए जुआ का बाजार हो गया है। जहां पर मुर्गा की लड़ाई में हजारों लाखों रुपया का दांव लगाया जाता है।
गुरुवार को केशकाल क्षेत्र के ग्राम बहिगांव साप्ताहिक बाजार के दिन मुर्गा बाजार भी होता है। मुर्गा लड़ाई में दो ग्रामीण आपस में पैसा लगाए हुए थे, तभी हार जीत के बीच दोनो में खूब लड़ाई और मारपीट हुई। दोनों को लड़ता देख लोगों ने खूब मजा लिया।
Murga Bazar Video Viral: इतना ही नहीं कुछ लोगों तो पैसा का बोली भी लगतेहुए नजर आए। लेकिन, किसी ने भी दोनो को नहीं छुड़वाया। थोड़ी देर बाद दोनों शांत हो गए। इस प्रकार खुलेआम हो रहे जुआ मारपीट को रोकने के लिए शासन व पुलिस प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है, जिसके चलते मुर्गा लड़ाई की लत लगते जा रही है।