CG Naxal Latest Encounter: फिर मिली बड़ी कामयाबी.. 13 लाख के इनामी दो नक्सली ढेर, एके-47, पिस्टल और कारतूस बरामद

छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले में पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है।

  •  
  • Publish Date - April 17, 2025 / 08:14 AM IST,
    Updated On - April 17, 2025 / 08:21 AM IST

CG Naxal Latest Encounter in Kondagaon || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • मुठभेड़ में दो इनामी नक्सली ढेर, एक पर था 8 लाख इनाम।
  • डीआरजी-बस्तर फाइटर्स की संयुक्त कार्रवाई से भारी मात्रा में हथियार जब्त।
  • नक्सल विरोधी अभियान से सुरक्षा बलों का मनोबल क्षेत्र में और मजबूत हुआ।

CG Naxal Latest Encounter in Kondagaon: कोण्डागांव: छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले में पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम ने नारायणपुर सीमा से लगे किलम–मरकामपाल के जंगल में मंगलवार-बुधवार की रात मुठभेड़ के दौरान दो इनामी नक्सलियों को मार गिराया।

Read More: Murshidabad Violence SIT Investigation: 9 सदस्यों वाली SIT करेगी मुर्शिदाबाद दंगो की जांच.. मारे गये लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रु का मुआवजा भी

जिला पुलिस अधीक्षक येदुवेल्ली अक्षय कुमार ने बुधवार देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि मुठभेड़ में आमदई एरिया कमेटी के प्रमुख एवं ईस्ट बस्तर डिवीजन कमेटी के सदस्य होलधर कश्यप और आमदई एरिया कमेटी के सदस्य रामे सोरी मारे गए हैं। होलधर कश्यप पर 8 लाख रुपए और रामे सोरी पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित था।

CG Naxal Latest Encounter in Kondagaon: एसपी अक्षय कुमार ने बताया कि पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि इलाके में 15 से 20 नक्सली मौजूद हैं। सूचना मिलते ही एक त्वरित कार्रवाई दल (क्विक स्मॉल एक्शन टीम) को जंगल की ओर रवाना किया गया। जैसे ही टीम वहां पहुंची, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। करीब डेढ़ घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद इलाके में सघन सर्चिंग की गई।

सर्च ऑपरेशन के दौरान दो नक्सलियों के शव बरामद हुए, साथ ही एक एके-47 रायफल, एक पिस्टल, जिंदा कारतूस, विस्फोटक सामग्री और रोजमर्रा की उपयोगी वस्तुएं भी जब्त की गईं।

Read More: Murshidabad Violence SIT Investigation: 9 सदस्यों वाली SIT करेगी मुर्शिदाबाद दंगो की जांच.. मारे गये लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रु का मुआवजा भी

CG Naxal Latest Encounter in Kondagaon: पुलिस ने इस ऑपरेशन को क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी बताया है। कार्रवाई से इलाके में सुरक्षा बलों का मनोबल भी बढ़ा है।

प्रश्न 1: मुठभेड़ में मारे गए नक्सली कौन थे?

उत्तर: मुठभेड़ में आमदई एरिया कमेटी प्रमुख होलधर कश्यप (इनाम ₹8 लाख) और सदस्य रामे सोरी (इनाम ₹5 लाख) मारे गए।

प्रश्न 2: पुलिस को इस ऑपरेशन की जानकारी कैसे मिली?

उत्तर: पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि इलाके में 15-20 नक्सली मौजूद हैं, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई की गई।

प्रश्न 3: मुठभेड़ के दौरान क्या-क्या बरामद हुआ?

उत्तर: एक एके-47 रायफल, एक पिस्टल, जिंदा कारतूस, विस्फोटक सामग्री और रोजमर्रा की वस्तुएं बरामद की गईं।