Bird Flu Alert: बढ़ते बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट हुआ जिला प्रशासन, रैपिड रिस्पांस टीम का किया गठन, बचाव के भी दिए दिशा-निर्देश

Bird Flu Alert: बढ़ते बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट हुआ जिला प्रशासन, रैपिड रिस्पांस टीम का किया गठन, बचाव के भी दिए दिशा-निर्देश

  • Reported By: Ajay Yadav

    ,
  •  
  • Publish Date - February 5, 2025 / 07:09 PM IST,
    Updated On - February 5, 2025 / 10:07 PM IST

Bird Flu Alert/ Image Credit: IBC24

कोंडागांव। Bird Flu Alert:  रायगढ़ जिले में बर्ड फ्लू के प्रकरण सामने आने के बाद कोण्डागांव जिला में भी सतर्कता बरती जा रही है। पशुधन विकास विभाग द्वारा रोग की रोकथाम और नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। जिला स्तर पर आपातकालीन बैठक कर बर्ड फ्लू से बचाव के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन किया गया है और जिला में कई चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं, ताकि संदिग्ध मामलों की त्वरित पहचान और नियंत्रण किया जा सके।

Read More: Durg Samvad 2025: महादेव सट्टा ऐप को लेकर विधायक रिकेश सेन ने खुले मंच से लगाया भूपेश बघेल और कांग्रेस पर सरकार पर गंभीर आरोप

इधर जिले के पोल्ट्री फार्मों का समय-समय पर निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिले के चार निजी पोल्ट्री फार्मों का निरीक्षण विशेषज्ञों की टीम द्वारा किया गया, जिनमें विकास खंड कोण्डागांव के मुलमुला, चिपावंड, सिंघनपुर और मालगांव, विकासखंड फरसगांव के सिरपुर और जैतपुरी के पोल्ट्री फार्म शामिल है। जिला प्रशासन ने पोल्ट्री फार्म संचालकों और आम जनता से अपील की है कि, वे बर्ड फ्लू के लक्षणों के प्रति सतर्क रहें। साथ ही पशुपालन विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि, बर्ड फ्लू का वायरस मुर्गियों से मनुष्य में भी फैल सकता है।

Read More: Durg Samvad 2025: दुर्ग में पूरी तरह अतिक्रमण हटाने को लेकर विधायक गजेंद्र यादव ने कह दी बड़ी बात, देखें ये खास वीडियो

Bird Flu Alert: अभी तक जिले में बर्ड फ्लू का कोई भी प्रकरण सामने नही आया है। लेकिन किसी भी संदिग्ध स्थिति में तत्काल नजदीकी पशु चिकित्सा केंद्र या रैपिड रिस्पांस टीम को सूचित करें, ताकि जिले में बर्ड फ्लू के संक्रमण को रोका जा सके। जिला स्तर पर नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र नाग को मोबाइल नंबर 9893518810 पर सूचना दी जा सकती है।

 

 

 

No products found.

Last update on 2025-12-05 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API