Reported By: Anjay Yadav
,Kondagaon News/Image Source: IBC24
कोंडागांव: Kondagaon News: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर फिर से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापे के विरोध में कोण्डागांव जिले के दहीकोंगा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी का पुतला फूंका। कांग्रेस ने इसे भाजपा के इशारे पर ईडी की दुष्प्रचारात्मक कार्यवाही बताया जिसका उद्देश्य विपक्ष की आवाज दबाना है।
Kondagaon News: प्रदर्शन में करीब 500 कार्यकर्ता जिनमें पूर्व मंत्री मोहन मरकाम समेत जिले के वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी और स्थानीय कृषक शामिल थे। पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने कहा की ईडी छापों का यह सिलसिला भाजपा सरकार की राजनीतिक दमनकारी नीति का हिस्सा है। पुतला दहन कर हम यह स्पष्ट संदेश देना चाहते हैं कि कांग्रेस इस काले आचरण को हर स्तर पर बेनकाब करेगी। कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया कि वो जनता के हित और विपक्षी स्वतंत्रता के संरक्षण के लिए लगातार आंदोलनरत रहेगी।
Read More : मैहर मंदिर को आतंकियों ने बम से उड़ाया, फर्जी वीडियो हो रहा वायरल, श्रद्धालुओं में दहशत
Kondagaon News: ईडी सूत्रों के मुताबिक मनी लॉन्ड्रिंग की धारा 19 के तहत यह गिरफ्तारी की गई क्योंकि ताजा छापेमारी के दौरान चैतन्य बघेल जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। छापेमारी के दौरान उनके घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा वहीं कांग्रेस समर्थकों की भीड़ भी जुट गई थी। इस पूरे घटनाक्रम पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि आज चैतन्य का जन्मदिन है और इस दिन उसे गिरफ्तार किया गया। उन्होंने इसे राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई बताया है। ईडी इससे पहले भी इस मामले में कई अफसरों और कारोबारियों से पूछताछ कर चुकी है और अब चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को इस जांच में बड़ा कदम माना जा रहा है।